एक्ट्रेस पूजा हेगड़े आज सोमवार (13 अक्टूबर) को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के साथी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे है। पूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। वह केक काटती नजर आ रही है। एक वीडियो में वह ताली बजा रही हैं और हंस रही हैं। इस दौरान पूजा ने लाइट पिंक ड्रेस पहनी है, जो उन पर बहुत सुंदर लग रही है। पूजा ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन का जश्न थोड़े से काम और ढेर सारे प्यार के साथ शुरू हुआ।” पूजा को जन्मदिन से एक दिन पहले एक सरप्राइज भी मिला।
जब वह हैदराबाद एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थीं, तो कुछ पैपराजी ने उन्हें एक छोटा सा केक देकर रोक लिया। पोज देते हुए पूजा ने कहा कि बहुत प्यारा, शुक्रिया! आप लोग मेरा जन्मदिन पहले ही मना रहे हैं! आपको भी केक खाना चाहिए। पूजा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने हाल ही में डेविड धवन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' साइन की है। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, मृणाल ठाकुर, मौनी रॉय, चंकी पांडे, मनीष पॉल, जिमी शेरगिल भी हैं। इसके अलावा पूजा राजनीतिक एक्शन थ्रिलर 'जन नायकन' में विजय के साथ दिखेंगी। इस फिल्म में बॉबी देओल भी हैं। साथ ही पूजा के पास रोमांटिक ड्रामा 'डीक्यू 41' मूवी भी है।
इधर एक्ट्रेस अवनीत कौर भी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। वह 24 साल की हो गई हैं। इस मौके पर अवनीत शिव मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान से आशीर्वाद लिया। अवनीत ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “जन्मदिन पर भगवान शिव से आशीर्वाद ले रही हूं।” फैंस इन तस्वीरों पर भरपूर प्यार लुटाते हुए उन्हें विश कर रहे हैं। बता दें अवनीत ने छोटी सी ही उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
अवनीत सिर्फ टीवी इंडस्ट्री का ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया का भी एक बड़ा चेहरा बन चुकी हैं। अवनीत एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बोल्डनेस और स्टाइल से भी खूब चर्चा में रहती हैं। अवनीत को असली पहचान 'अलादीन : नाम तो सुना होगा' से मिली, जहां उन्होंने शहजादी यास्मीन का किरदार निभाया और लोगो के दिल जीत लिए। उन्हें इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
सलमान खान और अरिजीत सिंह में साल 2014 में हो गया था झगड़ासुपरस्टार सलमान खान और दिग्गज सिंगर अरिजीत सिंह के बीच हुआ झगड़ा काफी सुर्खियों में रहा था। अब 'बिग बॉस 19' के वीकेंड के वार में सलमान ने अरिजीत संग हुए झगड़े को लेकर बात की है। शो में कॉमेडियन रवि गुप्ता आए जिन्होंने मजाक में कहा कि उन्हें सलमान से मिलने में डर लगता है क्योंकि वे अरिजीत जैसे दिखते हैं। सलमान ने इस पर हंसते हुए कहा कि अरिजीत और मैं अब बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो गलतफहमी थी और वो मेरी साइड से थी। उसके बाद तो उसने गाने भी मेरे लिए किए। 'टाइगर 3' में किया था और अब ‘बैटल ऑफ गलवान’ में भी कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि दोनों के बीच साल 2014 में एक अवार्ड शो के बीच विवाद शुरू हुआ था। शो को सलमान खान होस्ट कर रहे थे। उन्होंने मजाक में अरिजीत से पूछा, 'सो गए थे?' इस पर अरिजीत ने जवाब दिया था, 'आप लोगों ने सुला दिया।' अरिजीत की इस बात को सलमान ने अपमान समझा। इसके बाद अरिजीत ने सलमान से माफी मांगने की भी कोशिश की थी। अरिजीत ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने सलमान से 'सुल्तान' में एक गाने के अपने वर्जन को रखने की गुजारिश की थी।
बाद में उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दी। बता दें कि 'सुल्तान' में 'जग घूमिया' अरिजीत की आवाज में था जिसे राहत फतेह अली खान की आवाज में डब करवा दिया। इसी तरह 'टाइगर जिंदा है' में एक गाना अरिजीत ने गाया था, लेकिन सलमान ने आतिफ असलम से वह गाना गवा लिया था।