पवनदीप ने जीती Indian Idol-12 की ट्रॉफी, सलमान के लिए गाने की चाहत, जानें Finale की और बातें…

उत्तराखंड के चंपावत में रहने वाले प्रतिभाशाली गायक पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल-12 का खिताब जीत लिया है। पवनदीप को रविवार को 12 घंटे चले 'द ग्रेटेस्ट फिनाले एवर' में जीत के बाद 25 लाख रुपए का चेक और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर ईनाम के तौर पर मिली है। जीत के बाद पवनदीप ने कहा कि इंडियन आइडल का हिस्सा बनना एक सपने के सच होने जैसा था और फिर टॉप-6 का हिस्सा बनना अद्भुत। खिताब जीतना नाकाबिले यकीन है।

मैं इतना डर गया था कि प्रदर्शन करते समय कांप रहा था। मंच के पीछे मैं सोच रहा था कि क्या मुझे भी चुना जाएगा?' लेकिन मैंने ऑडिशन पास कर लिया और वहां से इस स्तर तक पहुंचना एक बहुत अच्छा एहसास है। पवनदीप ने कहा कि वे म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान और प्रीतम के लिए गाना चाहते हैं। उनका सपना सलमान खान के लिए प्लेबैक सिंगिंग करने का है।


दूसरे नंबर पर रहीं अरुणिता कांजीलाल

पवनदीप के परिवारवालों ने जीत का जश्न इंडियन आइडल के मंच पर ही मनाया। पवनदीप ने फाइनल में 5 कंटेस्टेंट्स को मात दी। पवनदीप कई वाद्य यंत्र भी बजाना जानते हैं। सबसे मजूबत कंटेस्टेंट मानी जाने वाली अरुणिता कांजीलाल (बंगाल) दूसरे, सयाली कांबले (महाराष्ट्र) तीसरे, मोहम्मद दानिश (दिल्ली) चौथे, निहाल तोरो (कर्नाटक) पांचवें और शनमुखप्रिया (आंध्रप्रदेश) छठे स्थान पर रहीं। इस सीजन में टॉप-15 के बीच मुकाबला था। साहिल सोलंकी, गिरीश वैष्णव, सम्यक प्रसन्ना, सिरिशा भागवतुला, अनुष्का बनर्जी, नचिकेत लेले, अंजलि गायकवाड़, सवाई भाट और आशीष कुलकर्णी पहले ही एलिमिनेट हो गए थे।


सिद्धार्थ-कियारा सहित ये हस्तियां पहुंचीं फिनाले में

इंडियन आइडल के मेकर्स ने इस बार फिनाले को खास बनाया। शो में बतौर स्पेशल गेस्ट हाल ही रिलीज हुई फिल्म शेरशाह के स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी को बुलाया गया था। इनके अलावा कुमार सानू, अलका याग्निक, उदित नारायण, अमित मिश्रा, मोहम्मद अली, विशाल ने भी शो में अपनी प्रस्तुतियों से तड़का लगाया। शो के दौरान भारती सिंह, द ग्रेट खली भी दिखे। बतौर जज अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया भी मौजूद थे। आदित्य नारायण और जय भानुशाली ने शो को होस्ट किया। करीब 10 महीने तक चले इस शो में पवनदीप शुरू से ही टॉप के कंटेस्टेंट रहे। उनकी लोकप्रियता का आलम ऐसा है कि इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन यानी 10 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। भारती सिंह, जैस्मिन भसीन, अली गोनी समेत कई बड़े स्टार्स ने पवनदीप के लिए वोट मांगे थे।