राजनीति के मैदान में सफलतापूर्वक प्रवेश करने वाले पवन कल्याण के लिए कहा जा रहा है वे जल्द ही अपने काम पर लौटेंगे। अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की फिल्म OG का काम अभी बाकी है, जो उनके चुनावों में व्यस्तता के कारण पूरा नहीं हो पाया था। उनकी फिल्म OG के बारे में कहा जा रहा है कि इसके ओटीटी अधिकार NETFLIX ने करोड़ों रुपये में खरीदे हैं। नेटफ्लिक्स इस फिल्म को आगामी वर्ष स्ट्रीम करने की तैयारी कर रहा है।
123telugu.com ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में बताया है कि पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने 92 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदे हैं। साथ ही एक्टर की फिल्म के लिए नेटफ्लिक्स पर मिले स्लॉट की जानकारी भी सामने आ चुकी है।
नेटफ्लिक्स के इस फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदने के साथ ही यह भी पता चल गया है कि दर्शक कब इसे नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। पवन की इस फिल्म के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना होगा। 123telugu.com की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग 2024 नहीं बल्कि 2025 में होगी।
पवन कल्याण के साथ इस फिल्म में इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, श्रिया रेड्डी, प्रकाश राज, अर्जुन दास, हरीश उथमन और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। गौरतलब है कि इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी का तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। यह गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका लेखन व निर्देशन सुजीथ ने किया है। सुजीथ इससे पहले प्रभास के साथ फिल्म साहो बना चुके हैं।
पवन कल्याण इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले है। इस फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है। पवन कल्याण के हिस्से की अभी काफी शूटिंग बाकी है। चुनाव में व्यस्त होने के चलते उन्होंने शूटिंग रोक दी थी। हालांकि अब चुनाव खत्म होने के बाद एक्टर जल्द ही सेट पर लौट सकते है।