2 News : पवित्रा ने बताई एजाज से ब्रेकअप की वजह, इस एक्टर के साथ बचपन में हुई थी गंदी हरकत की कोशिश

मशहूर टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया पिछले कुछ समय से प्रोफेशनल लाइफ के बजाय अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। थोड़े दिनों पहले पवित्रा और एक्टर एजाज खान का ब्रेकअप हो चुका है। करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने और रिलेशनशिप में रहने के बाद पवित्रा और एजाज ने अलग होने का फैसला कर लिया। दोनों ‘बिग बॉस 14’ के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। अब पवित्रा ने एजाज के साथ रिश्ते को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

पवित्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनका और एजाज का ब्रेकअप क्यों हुआ। पवित्रा ने IANS से खास बातचीत में में कहा कि सोच नहीं मिलती, आप तो बहुत कोशिश करते हैं। लोग ये सवाल करते हैं कि तीन साल के बाद पता चला कि सोच नहीं मिलती है। इतने साल आप अपने रिश्ते के लिए कोशिश करते हो इससे भागते नहीं हो। तो हम कोशिश कर रहे थे। बात नहीं बनी तो किसी रिश्ते में क्यों पड़ें, जिसमें आगे चलकर और भी जटिलताएं हो सकती हैं।

बेहतर है कि वो चीज खत्म कर दें। मैं अब इन सब चीजों को भूलने की कोशिश कर रही हूं और अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हूं। पवित्रा ने कुछ किलो वजन कम करके वापस शेप में आने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने इसे अपना नया जीवन बताया और इस बात पर जोर दिया कि उम्र महज एक संख्या है, जिसे वह शान से बनाए रखना चाहती हैं।

एजाज और पवित्रा ने अक्टूबर 2022 में अपनी सगाई की घोषणा भी की थी। इसी साल फरवरी में पवित्रा ने अपने ब्रेकअप की खबर की पुष्टि की थी। पवित्रा टीवी की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनका अंदाज बेहद कातिलाना है। पवित्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देती हैं। वह फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

‘अनुपमा’ फेम सुधांशु पांडे को सेक्शुअली मोलेस्ट करना चाह रहा था डॉक्टर

एक्टर सुधांशु पांडे कई सालों से टीवी की दुनिया में धूम मचा रहे सीरियल ‘अनुपमा’ में ‘वनराज’ का किरदार निभा लोगों का प्यार बटोर रहे हैं। वह मॉडल, सिंगर और एक्टर हैं। अब हाल ही में सुधांशु ने एक इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच से लेकर अपने बचपन की मॉलेस्टेशन तक की कहानी बताई। सुधांशु ने कहा कि हमारे फैमिली फ्रेंड की बेटी की शादी थी बहुत छोटे शहर में। उस वक्त मैं छोटा था शायद 12 या 13 साल का। तो हम गए वहां बहुत सारे थे।

वहां एक डॉक्टर भी था वो भी फैमिली फ्रेंड था। तो वो डॉक्टर मुझसे फ्रेंडली हो गया। मैं एक गुड लुकिंग बच्चा था और इंग्लिश में बात कर रहा था तो वह मुझसे बात करने लगा। उसने फिर मुझे एक कमरे में बुलाया और वह मुझे सेक्शुअली मोलेस्ट करना चाह रहा था। उस वक्त मैं छोटा था लेकिन तब भी मैंने हिम्मत दिखाई और अपनी मम्मी को जाकर सब बताया।

उस वक्त जो हुआ वो एक्सपीरियंस मेरे बाद में भी काम आया। अगर कोई डायरेक्टर या कोई भी आपको ऑफर कर रहा है तो मैं समझ जाता हूं वो क्या चाहता है। मैं पहले ही क्लीयर कर देता था सबको कि भाई मैं ऐसा कुछ नहीं करने वाला। मुझे शॉर्टकट की जरूरत ना कभी थी और ना जरूरत पड़ेगी इसलिए मुझे कभी लाइफ में कोई पछतावा नहीं है।