टीवी की दुनिया में जल्द ही एक और रियलिटी शो धूम मचाने वाला है। यहां हम बात कर रहे हैं 'पति पत्नी और पंगा' की। इसमें सेलेब्रिटी कपल के रूप में अभिनव शुक्ला-रूबीना दिलैक, हिना खान-रॉकी जायसवाल, अविका गोर-मिलिंद चंदवानी, गुरुमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, गीता फोगट-पवन कुमार, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद और सुदेश लहरी-ममता लहरी शामिल हैं। इसका प्रीमियर शनिवार (2 अगस्त) को रात 9:30 बजे कलर्स टीवी पर होगा। कपल्स अपनी निजी जिंदगी के मजेदार और बेबाक किस्से शेयर करेंगे।
होस्ट मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे अपने 'पंगा' और मजेदार चुनौतियों से हलचल मचाएंगे। इस बीच निर्माताओं ने शो के नए प्रोमो जारी किए हैं, जिनमें जोड़ियां नजर आ रही हैं। कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूब चैनल पर प्रीमियर एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें सोनाली, अभिनव से रुबीना के मिलने से पहले की लव लाइफ के बारे में सवाल करती हैं। हालांकि सोनाली को हैरानी तब होती है जब सभी सवालों के जवाब रुबीना ही देती हैं। बातचीत के दौरान रुबीना को अभिनव को बीच में रोकते देख मुनव्वर नाराज हो जाते हैं।
दरअसल रुबीना, सोनाली के सवाल पर तुरंत खुलासा करती हैं कि शादी से पहले अभिनव की सभी महिला मित्र थीं और पति को बोलने से रोक देती हैं। इसके बाद मुनव्वर ने कहा, “सवाल इससे पूछ रहे हैं, जवाब ये मैडम दे रही हैं।” जैसे ही अभिनव, सोनाली से बात करने की कोशिश करते हैं, रुबीना उनकी नकल करने लगती हैं। इस पर मुनव्वर, रुबीना से अभिनव को बोलने देने के लिए कहते हैं। तब रुबीना ने कहा कि अगर अभिनव नहीं चाहता कि वह बात करें तो वह उसे कहीं बैठा सकता है। मुनव्वर ने चुटकी लेते हुए कहा कि चुप रहने का विपरीत बैठना नहीं होता है। खड़े रहकर इंसान चुप रह सकता है।
फहाद ने शो में आते ही स्वरा की शिकायतें करना शुरू कर दियाइस शो में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने पॉलिटिशियन पति फहाद अहमद के साथ पार्टिसिपेट कर रही हैं। फहाद ने शो में आते ही स्वरा की शिकायतें करना शुरू कर दिया है। शो का एक प्रोमो आया है जिसमें फहाद और स्वरा एंट्री करते हैं। स्वरा ढोल बजाते हुए एंट्री करती हैं, जिसके बाद फहाद आते ही कहते हैं कि ये औरत को ढोल से इतना प्रेम है कि हमारी शादी में सरकारी ऑफिस में इन्होंने ढोल बजवा दिया था, जिसके बाद उस बेचारे का ट्रांसफर हो गया था। उसके बाद स्वरा, फहाद को रोकते हुए कहती हैं कि मतलब ऐसे फट रहे हैं ये शिकायतें लेकर।
फिर फहाद कहते हैं कि आप बस मुझे चुप मत रहने दीजिएगा। तब स्वरा, फहाद का मुंह बंद करते हुए कहती हैं कि मैं सोच रही हूं मैंने गलती कर दी। स्वरा और फहाद की नोंक-झोंक देखकर हर कोई हंसने लगता है। बता दें स्वरा और फहाद की शादी साल 2023 में हुई थी। उसी साल स्वरा ने बेटी राबिया को जन्म दिया। स्वरा काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। हालांकि वह अपने बेबाक बयानों वाले बिंदास अंदाज को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं।