Pathaan Worldwide Box Office Collection Day 5: पठान ने सिनेमा जगत को दिया नया जीवनदान, 5 दिन में कमाई का आंकड़ा 550 करोड़ के पार!

शाहरुख खान की ‘पठान’ (Pathaan) को लोगों का उम्मीद से ज्यादा प्यार मिल रहा हैं। 4 साल बाद आई किंग खान की कमबैक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के हर दिन नए रिकॉर्ड्स सेट कर रही है। पठान ने धुआंधार ओपनिंग करके कई बड़े रिकॉर्ड्स पहले ही ब्रेक कर दिए हैं। पठान को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं। लेकिन लोगों की दीवानगी अभी भी आसमान छू रही है।

‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आई थी। पहले ही दिन फिल्म को अच्छा ​रेस्पॉन्स मिला था। इसके बाद अगले दिन 26 जनवरी की छुट्टी होने के कारण भी फिल्म को ज्यादा दर्शक मिले। वहीं, बीते शनिवार और रविवार को फिल्म की सफलता की बात सुनकर दर्शकों की संख्या में इजाफा हो गया। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, शुरुआती रुझानों के अनुसार, पठान ने रविवार 29 जनवरी को करीब 70 करोड़ के आसपास की कमाई करके फिर से इतिहास रचा है। फिल्म ने चौथे दिन इंडिया में 265 करोड़ का बिजनेस किया था। इस हिसाब से रविवार को फिल्म 335 करोड़ के करीब पहुंच गई है। वहीं, रमेश बाला के मुताबिक, पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 5वें दिन 550 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू सकता है। महज 5 दिन में 550 करोड़ की कमाई करना अपने आप में बहुत बड़ी कामयाबी है।

शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड भी कर लिया है। फिल्म सबसे तेजी से 250 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है। इस रेस में ‘पठान’ ने ‘केजीएफ2’, ‘बाहुबली 2’ और आमिर खान की ‘दंगल’ को पीछे छोड़ दिया है। ‘पठान’ ने 5वें दिन यह रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले ‘केजीएफ 2’ ने 7वें दिन, ‘बाहुबली 2’ ने 8वें दिन, ‘दंगल’, ‘संजू’ और ‘टाइगर जिंदा है’ ने 10वें दिन 250 करोड़ का आंकड़ा छूआ था।

बॉक्स ऑफिस के नंबर्स ने साबित कर दिया है कि बॉलीवुड के रियल बादशाह तो सिर्फ शाहरुख खान ही हैं। लंबे समय से बॉलीवुड बड़े हिट को तरस रहा था, ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। फिल्मों को दर्शक ही नहीं मिल रहे थे। ऐसे में शाहरुख की पठान ने सिनेमा जगत को जीवनदान दे दिया है।