एक्टर परेश रावल (70) को फिल्म इंडस्ट्री में 4 दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है। शुरुआती करिअर में परेश ने ढेरों फिल्मों में खलनायक के अलग-अलग किरदार में जान डाली। 90 के दशक में परेश ने कॉमेडियन के रूप में लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके अलावा भी परेश कई चरित्र भूमिकाओं को अंजाम दे चुके हैं। हर कोई उनकी एक्टिंग स्किल को पहचान चुका है और उनकी अदाकारी के रस में डूबने को बेताब रहता है। परेश ने पिछले दिनों प्रियदर्शन की मूवी ‘हेरा फेरी 3’ अचानक से छोड़कर सबको चौंका दिया था। हालांकि अब उनकी फिल्म में वापसी हो चुकी है, जिससे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
इस बीच परेश ने एक इंटरव्यू में वेब सीरीज के कंटेंट पर बात की है। वे हर दूसरी वेब सीरीज में बिना वजह इंटीमेट सीन और गाली-गलौच पर भड़कते दिखे। परेश से पूछा गया कि अपने कंटेंट को संस्कारी कैसे बना सकते हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं आपको एक चुटकुला सुनाता हूं। एक औरत ने पुलिस स्टेशन में कंप्लेन की कि भैया मेरे सामने वाली बिल्डिंग में एक आदमी नंगा घूम रहा है। पुलिस वाला आया खिड़की से देखकर बोला कि मैडम कहां है दिख तो नहीं रहा, तो बोली कि अरे स्टूल पर चढ़ के देखो ना। आपको जहां नंगा, गंदगी देखनी है तो आपको मिल ही जाएगी स्टूल पर चढ़कर मिल जाएगी।
आप मत देखो ना, जो समाज में है, जो कंटेंट आते वही प्रतिबिंब है समाज का। हमको सेंस ऑफ प्रपोशन, हमारी विवेक बुद्धि, जुडिशियसली उसका यूज करना चाहिए। जो समाज में होता है हर चीज दिखाने के लायक नहीं होती, सजेस्टिव भी हो सकती है। बाद में इसलिए बोलता हूं कि लोग लोग काफी ऊब भी गए थे कि हर दूसरी-तीसरी सीरीज में गालियां आती थीं, सेक्स सीन आते थे। बेमतलब के आते थे, कोई लेना-देना नहीं है। तो लोगों को लगा इसकी वजह से लोग अट्रैक्ट होते हैं, लोगों की टीआरपी वगैरह जो भी कुछ बढ़ती, यही था। लेकिन लोग थक गए लेकिन मेकर्स नहीं थके तब जाकर गवर्नमेंट को उतरना पड़ा। परेश के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे अब सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'निकिता रॉय' में दिखाई देंगे। ये हॉरर फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कपिल के शो पर पहुंचे थे सलमान, अरबाज, सोहेलसुपरस्टार सलमान खान (60) का फैंस के बीच एक अलग ही आकर्षण है। तीन दशक से भी ज्यादा समय से वे लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। सलमान का अपनी पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में सपोर्टिंग रोल था, लेकिन इसके बाद उनकी अगली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इसके बाद भी सलमान ने ढेरों फिल्मों में रोमांटिक हीरो का रोल प्ले किया और आज भी फैंस उन्हें इस रूप में पसंद करते हैं।
इसके बावजूद एक खास बात ये है कि उनकी फिल्मों में हमेशा से नो किसिंग पॉलिसी रही है। सलमान ऑन स्क्रीन हीरोइन के साथ कोई किसिंग सीन नहीं देते हैं। अब सलमान का एक काफी पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किस को लेकर सलमान के छोटे भाई अरबाज खान चुटकी ले रहे हैं। ये वायरल क्लिप कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो के दौरान की है, जब सलमान, अरबाज और सोहेल तीनों भाई पहुंचे थे। उन्होंने कई मजेदार बातों से ऑडियंस का खूब एंटरटेनमेंट किया। इस बीच कपिल के नो किसिंग पॉलिसी वाले सवाल पर सलमान ने कहा था, “देखो किस तो मैं करता नहीं स्क्रीन पर…तो मुझे तो कोई फर्क पड़ता नहीं।”
सलमान के इतना कहते ही अरबाज उन्हें बीच में टोकते हैं और कहते हैं, “इतना कर लेते हैं ऑफ स्क्रीन कि जरूरत ही नहीं पड़ती।” अरबाज की ये बात सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। सलमान भी अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाते हैं। बताया जाता है कि सलमान ने फिल्म ‘जीत’ में करिश्मा कपूर के लिए नो किस पॉलिसी तोड़ी थी, लेकिन कई रिपोर्ट दावा करती है कि उन्होंने ठुड्डी में ही किस किया था। इसके अलावा साल 2017 में सलमान को ‘टाइगर ज़िंदा है’ के लिए कैटरीना कैफ के साथ एक किसिंग सीन के लिए कहा गया था, लेकिन एक्टर ने मना कर दिया था।