ओटीटी पर ‘पंचायत’ वेब सीरीज काफी लोकप्रिय है। लोगों ने हर बार इस पर भरपूर प्यार लुटाया है। अब इसका नया सीजन सभी का मनोरंजन करने आ रहा है। प्राइम वीडियो ने आज शनिवार (3 मई) को अपने ऑफिशियल पेज पर ‘पंचायत सीजन 4’ का टीजर जारी कर दिया। इसके साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई। इस बार फुलेरा गांव में चुनाव की गर्मागर्मी देखने को मिलेगी। चुनावी दंगल में इस बार प्रधान और भूषण जी उतरेंगे। दोनों के बीच बड़ा घमासान देखने को मिलेगा। टीजर की शुरुआत में वॉइस ओवर के साथ चुनाव के कुछ सीन दिखाए गए हैं।
दोनों ओर की पार्टियां प्रचार कर रही हैं। टीजर में कई दिग्गज कलाकार जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा नजर आ रहे हैं। ‘पंचायत 4’ दर्शकों के लिए 2 जुलाई को अमेजॉन प्राइम पर दस्तक देने जा रही है। बता दें ‘पंचायत सीजन 3’ की कहानी में प्रधान जी और विधायक के बीच में जमकर टकराव देखने को मिला था। विधायक अपने ईगो के लिए फुलेरा वालों पर बंदूक तान देता है लेकिन गांव वाले भी हिम्मत दिखाते हैं और उसका सामना करते हैं।
जब प्रधान जी को गोली लग जाती है तो कहानी अलग ट्विस्ट ले लेती है। गौरतलब है कि ‘पंचायत’ को टीवीएफ ने बनाया है और इसके पहले ही सीजन से इसकी कहानी ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है। कहानी के नायक सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार को भी इस सीरीज ने काफी फेम दिलाया है। इसके साथ ही प्रधान जी का किरदार रघुवीर यादव और उनकी पत्नी मंजू देवी का किरदार नीना गुप्ता ने प्ले किया है।
‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने के बाद कई फिल्ममेकर्स के संपर्क में हैं सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म न तो आलोचकों को रास आई और न ही फैंस के गले उतरी। ‘सिकंदर’ फ्लॉप होने के बाद खबर थी कि सलमान ‘गंगा राम’ नाम की फिल्म में दिग्गज एक्टर संजय दत्त के साथ नजर आएंगे। हालांकि सलमान के फैंस को यह टाइटल पसंद नहीं आया और वे सोशल मीडिया पर फिल्म को नहीं बनाने की मांग कर रहे थे।
अब सलमान ने अपने चाहने वालों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान को अपने फैंस के रिएक्शन के बारे में पता चल गया था। ‘सिकंदर’ की रिलीज के बाद वे कुछ फैंस से मिले भी थे। फैंस ने ‘गंगा राम’ को लेकर चिंता जताई थी। सलमान ने फैंस को यकीन दिलाया था कि वे इस मामले पर विचार करेंगे। उसके कुछ दिन बाद सलमान ने फिल्म को होल्ड पर रखने का फैसला लिया है।
अब वे दूसरे फिल्ममेकर्स कबीर खान, अली अब्बास जफर और सूरज बड़जात्या की स्क्रिप्ट्स देख रहे हैं। हाल ही में खबरें थीं कि सलमान को अपूर्व लखिया ने साल 2020 में गलवान घाटी में हुए हमले पर आधारित फिल्म के लिए अप्रोच किया था। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।