पाकिस्तानी एक्ट्रेस उर्वा हुसैन और पड़ोसी मुल्क के लोग बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से काफी नाराज हैं। वजह है उनका पाकिस्तान को एक असफल देश बताना। उर्वा हुसैन ने स्वरा भास्कर पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, 'पाकिस्तान को आपने साल 2015 में सबसे पसंदीदा देश बताया था। ये पिछले कुछ सालों में और बेहतर ही हुआ है, यहां लोगों के दिल बड़े हैं और अपने मेहमान का स्वागत करते हैं।' 'महिला सशक्तिकरण करते-करते आप एक कड़वी इंसान बन गई हैं। और ये सब उस देश का शख्स बोल रहा है जो खुद अपनी फिल्म (पद्मावत) बैन कर देता है।'
क्या मुझे और कुछ कहने की जरूरत है?'उर्वा ने आगे लिखा, 'इसलिए महिला सशक्तिकरण की बात तो मत ही करें। यह केवल आपको एक अज्ञानी व्यक्ति के रूप में दर्शाता है जो अपने बयान में भी विरोधाभासी हैं। यह निश्चित रूप से एक असफल राज्य नहीं है, लेकिन आप एक 'असफल इंसान' जरूर दिख रही हैं।' उर्वा ने इसके बाद स्वरा का एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि 'क्या मुझे और कुछ कहने की जरूरत है?'
बता दे, कभी पाकिस्तान के कसीदे कसने वाली स्वरा भास्कर अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के पाकिस्तान में बैन हो जाने के बाद कुछ खफा-सी हो गई हैं। जी हां, पाकिस्तान के बारे में बात करते हुए उन्होंने उसे 'असफल स्टेट' भी कह दिया। इतान ही नहीं स्वरा ने यह तक कह दिया कि पाकिस्तान को शरिया कानून द्वारा चलाया जाता है।
दोनों इंटरव्यू में स्वरा ने कहीं विरोधाभासी बातें- इस वीडियो में स्वरा के दो इंटरव्यू हैं। पहला इंटरव्यू पाकिस्तानी मीडिया के साथ है, वहीं दूसरे इंटरव्यू में वो 'वीरे दी वेडिंग' फिल्म की स्टारकास्ट के साथ राजीव मंसद को इंटरव्यू दे रही हैं। पहले वीडियो में स्वरा कहती हैं, 'जिसे दुश्मन देश समझा जाता है वो कतई ऐसा नहीं है। मैं काफी जगह घूमी हैं। लंदन, पेरिस, इस्तानबुल, न्यूयॉर्क सब फेल हैं लाहौर के सामने। यहां आकर मैंने जनाब शब्द भी बोलना सीखा।'
इसके ठीक ही दूसरे वीडियो में स्वरा कहती हैं कि आप ऐसे देश से क्या उम्मीद करते हैं जो शरिया लॉ पर चलता है। स्वरा ने पाकिस्तान को एक असफल राज्य बताया और बोलीं, 'मुझे समझ में नहीं आता कि हम पाकिस्तान में होने वाली सभी मूर्ख चीजों से क्यों आनंद लेते रहते हैं।' स्वरा ने पाकिस्तानियों की शब्दावली का भी मजाक बनाया। उर्वा हुसैन के आरोपों पर स्वरा का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। बता दें कि आपत्तिजनक भाषा के कारण पाकिस्तान ने 'वीरे दी वेडिंग' फिल्म को बैन कर दिया है।