पाकिस्तान के फेमस एक्टर अली जफर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर पाकिस्तान की महिला सिंगर मीशा शफी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है और अब कुछ और महिलाओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मीशा शफी का समर्थन करते हुए कई महिलाओं ने अली पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ वही नहीं बल्कि अली ने कई महिलाओं के साथ ऐसा ही किया है।
# जर्नलिस्ट महाम जावेद ने ट्विटर पर खुलासा किया है कि अली ने एक बार उनकी कजिन को जबर्दस्ती Kiss कर लिया था। इतना ही नहीं, वे उसे रेस्टरूम में भी खींच ले गए थे। महाम ने कहा कि किस्मत से कजिन के फ्रेंड्स भी वहीं थे, जिन्होंने अली को वहां से धक्का देकर हटाया।
महिलाएं अली जफर के खिलाफ बोलने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही हैं और यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं के लिए मशहूर हुए हैशटैग #MeToo का इस्तेमाल कर रही हैं।
# पाकिस्तान की वेबसाइट डॉन के मुताबिक एक मेकअप आर्टिस्ट ने अली पर आरोप लगाने वाली मीशा का शुक्रिया अदा किया है। मेकअप आर्टिस्ट लीना चानी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। उन्होंने ने ट्वीट कर बताया कि वे मीशा की हिम्मत की तारीफ करती हैं कि उन्होंने बिना किसी डर के अली के चेहरे से नकाब हटा दिया।" आर्टिस्ट ने आगे कहा कि वो अली जफर के साथ काफी सालों से काम कर रही हैं और अली अपने दोस्तों के साथ दुर्व्यवहार की सभी हदें पार कर देते हैं। उन्होंने आगे बताया कि मीशा इस मामले में अकेली नहीं है बल्कि अली की अश्लील टिप्पणियां मुझे भी याद हैं।
# ब्लॉगर हुमैमा रजा ने भी इस मामले में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि एक पब्लिक इवेंट के दौरान अली ने उन्हें गलत ढंग से छुआ था।
# एक ट्विटर यूजर सोफी ने लिखा है कि जब अली एसके फंडराइजर के लिए वाशिंगटन डीसी गए थे, तब उन्होंने एक स्टूडेंट वालंटियर को मोलेस्ट किया था। वह वालंटियर सोफी को बाथरूम में रोती मिली थी। सोफी ने एक अन्य ट्वीट में यह लिखा है कि इस दौरान अली ने एक टीनेजर को जबर्दस्ती Kiss करने की कोशिश की थी, जो उनसे सॉन्ग की लिस्ट शेयर करने गई थी।
बता दें कि गुरुवार को सिंगर मीशा शफी ने ट्वीट कर अली जफर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था। मीशा ने ट्वीट में लिखा था कि इसे साझा कर रही हूं क्योंकि मेरा मानना है कि यौन उत्पीड़न के अपने अनुभव के बारे में बात करके मैं अपने समाज की चुप्पी की संस्कृति को तोड़ दूंगी। यह बात करना आसान नहीं है।। लेकिन चुप रहना मुश्किल है। मेरा विवेक अब इसे और अनुमति नहीं देगा।
मीशा ने ट्वीट के जरिये बताया था कि उनका यौन शोषण उस वक्त हुआ जब वो अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी थीं और अपनी एक पहचान बन चुकी थीं। उन्होंने कहा कि वे अली जफर को बहुत अच्छे से जानती हैं और कई बार उनके साथ काम कर चुकी हैं। मीशा ने आरोप लगाया कि अली जफर ने कई बार उनका यौन शोषण किया।
वहीं अली जफर ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से इनकार किया और कोर्ट में निपटने की बात कही। अली जफर ने मॉडल के आरोपों को खारिज करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि मैं इन्हें कोर्ट में चुनौती दूंगा। मैं सत्य पर हमेशा भरोसा रहा है। अली पर लगे आरोपों के बाद पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री चुप्पी साधे हुए है।