पाक ने किया बॉलीवुड फिल्मों व विज्ञापनों को बैन, बालाकोट हमले के बाद उठाया कदम

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के विरोध में बॉलीवुड ने अपनी फिल्मों को पाकिस्तान में प्रदर्शित करने से इंकार कर दिया था, साथ ही बॉलीवुड ने पाकिस्तानी सिंगर्स और कलाकारों के भी बॉलीवुड में काम करने पर रोक लगा दी थी। इस कदम से पाकिस्तान का फिल्म वितरण और गायक क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। पाकिस्तान ने भारत के इस कदम की आलोचना की थी। लेकिन अब खुद पाकिस्तान ने बालाकोट पर भारतीय वायु सेना द्वारा पुलवामा आतंकी हमले के बदले स्वरूप की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों और विज्ञापनों के प्रदर्शन पर स्थायी रोक लगा दी है।

पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को देश में भारतीय फिल्मों के साथ-साथ ‘मेड इन इंडिया’ विज्ञापनों के बहिष्कार की घोषणा की। चौधरी ने ट्वीट किया, ‘सिनेमा एक्जीबिटर एसोसिएशन ने भारतीय कंटेंट का बहिष्कार किया है। इसके साथ पाकिस्तान में अब कोई भारतीय फिल्म प्रदर्शित नहीं होगी। इसके अलावा पीईएमआरए को ‘मेड इन इंडिया’ विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।’’

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े आतंकी शिविर पर मंगलवार तडक़े भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले के बाद यह कदम उठाया गया है