शेरनी-सरदार उधम सहित 14 फिल्मों में से कोई 1 भेजी जाएगी ऑस्कर, ‘तख्त’ पर बोले करण, संजय-मान्यता...

हर साल भारत से कुछ फिल्में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्मी अवार्ड माने जाने वाले ऑस्कर के लिए सलेक्ट की जाती हैं। अगले साल 27 मार्च को 94वें अकादमी अवार्ड का आयोजन होगा। इस बार ज्यूरी ने फॉरेन कैटेगरी फिल्म्स के लिए भारत से 14 फिल्में शॉर्टलिस्ट की हैं। इनमें से कोई एक फिल्म भारत से ऑफिशियली ऑस्कर्स में भेजी जाएगी। इन 14 में दो हिन्दी फिल्म विद्या बालन की ‘शेरनी’ और विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘सरदार उधम’ भी हैं, जो अमेजन पर रिलीज हुई थीं। 15 सदस्यों की ये जूरी मिलकर उस फिल्म को चुनेगी जो अवार्ड के लिए दावेदारी पेश करेगी। अंतिम चयन के लिए कोलकाता में जूरी सदस्य इन फिल्मों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं।

जूरी इन सभी 14 फिल्मों को देखेगी। ‘शेरनी’ को अमित वी मसुरकर ने डायरेक्ट किया था। इसमें विद्या फॉरेस्ट ऑफिसर बनी थीं जो एक आदमखोर बाघ को पकड़ने की कोशिश करती हैं। ‘सरदार उधम' पंजाब के सरदार उधम सिंह की कहानी है जिन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का प्रतिशोध लेने के लिए ब्रिटिश अधिकारी को लंदन जाकर गोली मारी थी। इसे शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है।

‘तख्त’ मेरा पेशन प्रोजक्ट है : करण जौहर

करण जौहर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से डायरेक्शन में वापसी करेंगे। करण इन दिनों एक रियलिटी शो वन माइक स्टैंड के लिए कॉमेडी एक्ट पेश कर रहे हैं। करण ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने अपने बारे में ऐसी-ऐसी बातें सुनी हैं कि दिमाग में सिर्फ यही सब चलता है, मैं आपको ये बातें नहीं बता सकता हूं। मैं अपने शो में बहुत सी चीज कहना चाहता हूं, लेकिन खुद को बहुत प्रतिबंधित महसूस करता हूं। मैं जानता हूं कि ऐसा करने से अन्य लोग नाराज हो सकते हैं और मैं कोई अन्य परेशानी नहीं चाहता हूं।

फिल्म इंडस्ट्री बेहद सेंसिटिव है और इसमें सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं है। वर्कफ्रंट की बात पर करण ने कहा कि रॉकी रानी की कहानी एक पीरियड ड्रामा है और तख्त को बनाने में करीब ढाई साल लग जाएंगे। ‘रॉकी और रानी’ एक एक्साइटेड फिल्म है और ‘तख्त’ मेरा पेशन प्रोजक्ट है जिसे आप तेजी से खत्म नहीं कर सकते। पहले एक्साइटमेंट और फिर पेशन प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि करण कई बढ़िया फिल्मों के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रहे हैं। हालांकि वे किसी न किसी कारण से विवादों में भी फंसते रहते हैं।


संजय-मान्यता ने मनाया बच्चों का 11वां जन्मदिन

अभिनेता संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने घर पर धूमधाम के साथ अपने बच्चों का 11वां जन्मदिन मनाया। उनकी बेटी का नाम इकरा और बेटे का नाम शहरान है। मान्यता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जश्न की फोटो शेयर की हैं। संजय, मान्यता तथा बच्चे सेलिब्रेशन के दौरान काफी खुश दिख रहे हैं। दो केक रखे हैं, जिनमें एक चॉकलेट स्ट्रॉबेरी दूसरा किट कैट चॉकलेट का है। मान्यता ने लिखा कि “सपने देखते रहो और उन्हें पूरा करो!! अपने पंखों और खुशियों... प्यार...हंसी को बांटो और जिंदगी जियो, हैप्पी बर्थडे। संजय ने भी फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा है कि हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे बच्चों! तुम्हें हमेशा प्यार और खुशियां मिलें। एक्ट्रेस और मॉडल सोफी चौधरी ने दोनों बच्चों को बधाई देते हुए कमेंट किया, वहीं एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा कि दोनों खूबसूरत बच्चों को हैप्पी बर्थडे।