Oscars 2018 : गैरी ओल्डमैन को बेस्ट एक्टर, मैकडोरमैंड ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड

ब्रिटिश अभिनेता गैरी ओल्डमैन ने फिल्म 'डार्केस्ट आवर' में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री विस्टन चर्चिल का किरदार निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी' में एक दुखी मां का किरदार निभाने के लिए अमेरिकी अभिनेत्री फ्रांसिस मैकडोरमैंड ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। वही फिल्म 'द शेप ऑफ वाटर' के लिए कॉपीराइट उल्लंघन मुकदमे का सामना करने वाले गुइलेरमो डेल टोरो ने इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर अवार्ड जीता है। साथ ही उनकी इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार भी अपने नाम किया।

मैकडोरमैंड (60) ने 90वें एकेडमी अवार्ड्स में दो दशक से अधिक समय बाद ऑस्कर जीता है। इससे पहले उन्होंने 1996 में फिल्म 'फार्गो' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अपना पहला ऑस्कर जीता था। 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी' में उन्होंने एक ऐसी मां मिल्ड्रेड हेयस का किरदार निभाया, जो अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म और उसकी हत्या से दुखी है।

मैकडोरमैंड ने ऑस्कर ग्रहण करते हुए कहा, "हमारे पास बताने के लिए कहानियां और प्रोजेक्ट हैं, जिन्हें फाइनेंस की जरूरत है।" जेनिफर लॉरेंस और जोडी फोस्टर ने मैकडोरमैंड को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ट्रॉफी प्रदान किया।

वहीं, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार ग्रहण करते हुए ओल्डमैन ने कहा, "मैं लंबे समय तक अमेरिका में रहा हूं और इसके प्यार के लिए, यहां मैंने जो दोस्त बनाए और इसने मुझे जो शानदार उपहार दिए, उसके लिए मैं तहे दिल से आभारी हूं। मेरा घर, मेरी आजीविका, मेरा परिवार और अब ऑस्कर।" ओल्डमैन (59) ने अपनी 98 वर्षीय मां का भी आभार जताया।

बता दे, अवॉर्ड समारोह के दौरान भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकारों शशि कपूर और श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी गई। संगीतकार एडी वेडर ने दुनिया को अलविदा कह चुके इन भारतीय सितारों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने मंच पर टॉम पैटी का ‘रूम एट द टॉप’ गाना गाया।

अभिनेत्री जेनिफर गार्नर ने हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ऑड्रे हेपबर्न को श्रद्धांजलि देकर इसकी शुरुआत की। गार्नर ने कहा- ‘दुख के बिना कोई खुशी नहीं है।’ इसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह चुके कलाकारों को याद करना शुरू किया।