कल्कि के न्यूड फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

बीते कुछ सालों से फिल्मों से लगभग गायब चल रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी हैं। दरअसल कल्कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी न्यूड तस्वीर की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुईं हैं। कल्कि इस तस्वीर में बेहद हॉट और स्टनिंग लग रहीं हैं। इस तस्वीर को रीवा बब्बर ने क्लिक कीया है। कल्कि ने इसके कैप्शन में लिखा है, “शैडो और लाइट के बीच में, #blackandwhite, #loveyournakedness.”

इस तस्वीर के जरिए कल्कि के संदेश देने की कोशिश की है कि अपको अपने आप से प्यार करना चाहिए। ये प्यार किसी ऐसी बात से प्रभावित नहीं होना चाहिए जो नकारात्मक हो. इसी के लिए उन्होंने #loveyournakedness का इस्तेमाल किया है जिसका मतलब है कि लाइफ की डार्क साइड से भी मुहब्बत करनी चाहिए, ये डार्क साइड आपकी नेकेड बॉडी से लेकर कुछ भी हो सकता है जो आपके जीवन को नकारात्मक तरीके से प्रभावित करता है लेकिन आपको इसे सकारात्मक तरीके से लेना चाहिए।