टीवी ही नहीं बड़े पर्दे पर भी सिद्धार्थ शुक्ला ने दिखाया था अपनी एक्टिंग का हुनर, इन दो फिल्मों में किया काम

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का आज 40 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को हुआ था। उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया था। और बाद में आरबीआई में सिविल इंजीनियर नौकरी भी की थी। साल 2005 में उन्होंने ‘वर्ल्ड बेस्ट’ मॉडल कंपीटिशन में हिस्सा लिया था। ये कंपीटिशन तुर्की में हुआ था। वह पहले भारतीय और एसियन थे जिन्होंने ये टाइटल जीता था। इस कंपीटिशन में लेटिन अमेरिका और यूरोप से लोग आए थे।

साल 2008 में सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी शो (Sidharth Shukla TV Show) ‘बाबुल का आंगन छूटे’ से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘जाने पहचाने से… ये अजनबी’ में काम किया। बाद में वह उस वक्त हॉरर शो ‘आहट’ और ‘सीआईडी’ के कई एपिसोड में भी दिखाई दिए थे। उन्होंने ‘लव यू जिंदगी’ में भी काम किया। साल 2012 में उन्होंने ‘बालिका बधू’ में अहम किरदार निभाया।

एक्टर को भले फैंस एक टीवी स्टार के रूप में जानते हों, लेकिन सिद्धार्थ ने फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी थी। दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ ने ऐसे तो केवल दो ही फिल्मों में काम किया, लेकिन इन दोनों ही एक्टर को फिल्मों में ख्याति मिली थी।

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Bollywood Debut) ने साल 2014 में आई शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में भले ही वरुण धवन प्रमुख किरदार में थे लेकिन सिद्धार्थ ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से वरुण को कड़ी टक्कर दी थी। फिल्म सिद्धार्थ अंगद के रोल में दिखाई दिए थे, जो आलिया से शादी करने के लिए जाता है। सिद्धार्थ ने इस फिल्म में बहुत ही नायाब एक्टिंग पेश की थी, इसके लिए उनकी काफी तारीफ भी की गई थी।

इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला फिल्म 'बिजनेस इन कजाकिस्तान' में दिखाई दिए थे। फिल्म कजाकिस्तान पर ही बनी थी, ये फिल्म 2017 के आस पास रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ एक अहम रोल में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में वह एक मिस्टर चक्रवर्ती के रोल में दिखाई दिए थे, जो एक बिजनेसमैन होता है। फिल्म के लिए सिद्धार्थ की तारीफ भी खूब हुई थी।