एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में अर्जुन ने खलनायक का किरदार अदा किया और लोगों से जमकर प्रशंसा पाई। इस बीच अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जो सबका ध्यान खींच रही है। अर्जुन ने साझा किया कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से फ्रॉड हो रहा है। उन्होंने फैंस से सचेत रहने को कहा। अर्जुन ने बुधवार (25 दिसंबर) को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल ये जानकारी साझा की।
अर्जुन ने लिखा, “मुझे ये मालूम हुआ कि एक अकाउंट से मेरा मैनेजर बनकर लोगों से कॉन्टेक्ट किया जा रहा है। वो लोगों को मुझसे मिलाने का ऑफर दे रहा है। मैं आपको बता दूं कि इस तरह के अकाउंट और मैसेज से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैं किसी को ऐसे लिंक पर क्लिक करने और अपनी निजी डिटेल साझा करने के लिए कभी नहीं कहूंगा। कृपया इन ठगों के झांसे में न आएं, सुरक्षित और सतर्क रहें।
यदि आपको ऐसे संदेश मिले तो तुरंत अकाउंट के खिलाफ रिपोर्ट करें। सुरक्षित और खुशहाल क्रिसमस मनाएं।” बता दें साइबर ठगों ने पिछले कुछ समय में कई हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट का दुरुपयोग किया है। वे सेलेब्स के नाम का सहारा लेकर लोगों को उल्लू बनाकर मोटी रकम ऐंठते हैं। ऐसे में इन स्टार्स के चाहने वालों का अलर्ट रहना बेहद जरूरी है। उन्हें ऐसे किसी झांसे में नहीं आना चाहिए। इन दिनों बड़े लोगों के अकाउंट हैक कर लिए जाते हैं। अर्जुन के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे अब 'नो एंट्री' के सीक्वल में नजर आएंगे। फिल्म 26 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मलाइका अरोड़ा ने कहा, मैं कभी भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में...मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। अरबाज खान से 19 साल के बाद उन्होंने तलाक ले लिया था। हालांकि बाद में अपने से कई साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट किया। कुछ वक्त पहले ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के दौरान अर्जुन ने जनता के सामने बताया था कि वह सिंगल हैं। इसके बाद साफ हो गया था कि उनका मलाइका से ब्रेकअप हो चुका है। अब मलाइका ने इस पर पहली बार रिएक्शन दी है।
मलाइका ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि मैं कभी भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में पब्लिक स्टेज पर बात नहीं करतीं। अर्जुन ने जो भी कहा वह उनकी इच्छा है और मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगीं। पिछले साल की चुनौतियों के बाद अब नए साल में आगे बढ़ने का वक्त आ गया है। सब लोग नए साल का स्वागत करो। ये जीवन में नई शुरुआत का संकेत है।
उल्लेखनीय है कि मलाइका पिछले कुछ समय से एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आई हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक इस नई रिलेशनशिप के बारे में कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि फैंस लगातार इसकी अटकलें लगा रहे हैं। वैसे पिछले दिनों जब मलाइका के पिता का निधन हुआ था तो अर्जुन उन्हें लगातार संभालते नजर आए थे।