2 News : बोनी ने कहा, तब 2-3 दिन तक नहीं नहाए थे अनिल, पत्नी श्रीदेवी के लिए आज भी कम नहीं हुआ प्यार

अनिल कपूर को हम वर्सेटाइल एक्टर के रूप में जानते हैं। अनिल ने 80 के दशक में एक्टिंग करिअर शुरू किया था। वे हर जोनर की फिल्में कर चुके हैं और लोग उनकी अदाकारी के मुरीद हैं। ‘एनिमल’ और ‘फाइटर’ उनकी हालिया फिल्मों में शामिल हैं, जिनमें वे अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। अनिल के बड़े भाई बोनी कपूर (69) भी बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर्स की श्रेणी में शुमार हैं। अब उन्होंने अनिल से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं। बोनी ने हाल ही एबीपी से बात की।

बोनी ने बताया कि अनिल हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे। जब वो स्कूल में थे तो उन्होंने पहली बार शशि कपूर के बचपन का रोल प्ले किया था। बोनी ने कहा कि अनिल उस समय एक्टिंग के प्रति इतने जुनूनी थे कि 2-3 दिन तक नहाए नहीं थे। वे नहीं चाहते थे कि उनका मेकअप उतर जाए। वे चाहते थे कि सबको पता चल जाए कि अब वो एक्टर बन गए हैं। हालांकि अनिल ने बहुत स्ट्रगल किया है। वे बहुत मेहनती थे। उन्होंने तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी अभिनय किया था।

उन्होंने साउथ में पहली बार मणिरत्नम के साथ काम किया और वे काफी मेहनत करते हैं। रमेश सिप्पी की एक फिल्म के दौरान अनिल ने 16 साल के बच्चे की तरह दिखने के लिए अपनी पूरी छाती के बाल साफ करवा दिए थे। वे अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए पुल-अप्स करते थे। बता दें अनिल ने हाल ही 24 दिसंबर को अपना 68वां जन्मदिन मनाया है। अनिल को इंडस्ट्री में 45 साल हो चुके हैं। अब वे जल्द ही ‘सूबेदार’ मूवी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस राधिका मदान उनकी बेटी के रोल में नजर आएंगी। अनिल फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।

बोनी कपूर ने कहा कि जब मेरी लव स्टोरी शुरू हुई तब मैं काफी...

इंटरव्यू में बोनी कपूर ने उनकी दिवंगत पत्नी दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ अपनी जर्नी पर बात की। श्रीदेवी का साल 2018 में निधन हो गया था। उनके दो बेटियां जान्हवी और खुशी कपूर हैं। बोनी ने कहा कि जब मेरी लव स्टोरी शुरू हुई तब मैं काफी प्राउड फील करता था कि हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार जो इतनी खूबसूरत हैं उन्होंने मुझे चुना।

जिंदगी के आखिरी दिन तक मैं श्रीदेवी को प्यार करूंगा और मैंने कभी उन्हें चीट नहीं किया। आज भी मेरी कई फीमेल फ्रेंड्स हैं। मैं हो सकता है कि अपने आस-पास की महिलाओं की तरफ अट्रैक्ट हूं, लेकिन श्रीदेवी को लेकर जो प्यार और पैशन है वो कम नहीं हुआ। शादी के बाद रिश्ते और अच्छे से निखरते हैं। आप वो चीजें नहीं करते हैं जो आपके पार्टनर को पसंद नहीं।

श्रीदेवी और मेरा कल्चर अलग था, लेकिन हमने हमेशा एक-दूसरे के बैकग्राउंड को समझा और उसे माना भी। मैं नॉर्थ इंडियन पंजाबी हूं। श्री साउथ से थीं। शुरू में सब फूलों जैसा खूबसूरत लगता है, आप एक-दूसरे के लिए कुछ भी करते हैं। लेकिन 7 साल बाद, आप तब सच में जानते हो अपने पार्टनर के लाइक्स और डिसलाइक्स के बारे में।