शिल्पा शिंदे ने 2016 में लोकप्रिय टीवी शो भाबीजी घर पर हैं को अलविदा कह दिया था। अब 9 साल बाद, एक्ट्रेस शो में अंगूरी भाभी के रूप में वापसी कर चुकी हैं। हाल ही में शिल्पा ने खुलासा किया कि आखिर 9 साल पहले उन्हें यह शो छोड़ना क्यों पड़ा।
शिल्पा शिंदे का बड़ा खुलासामिड-डे से बातचीत में शिल्पा ने कहा, “चैनल में कुछ लोगों ने मेरे किरदार का फायदा उठाने की कोशिश की थी। मुझ पर ब्रीच ऑफ कॉन्ट्रैक्ट का आरोप लगाया गया। उस समय सभी अन्य शो फ्लॉप थे, तो ये लोग हमारे शो पर कंट्रोल रखना चाहते थे। उन्होंने मुझे टीवी अवॉर्ड्स की सेरेमनी में मेरे किरदार के आउटफिट में भेजा ताकि शो की पॉपुलैरिटी को बढ़ाया जा सके। चाहे यह चैनल की ओर से हो या अन्य अधिकारियों की ओर से, उनका मकसद बस मुझे नियंत्रित करना था।”
शिल्पा ने आगे बताया, “एक साल तक शो को पूरी तरह देने के बावजूद मुझे साइडलाइन कर दिया गया। बहुत सारी गलतफहमियां हुईं। इस अनुभव ने मुझे लोगों के असली स्वभाव को समझने में मदद की। मेरे को-स्टार्स के बारे में मेरी कोई शिकायत नहीं थी। ऐसे दावे किए जा रहे थे कि मैंने दूसरे शो के लिए भाबीजी घर पर हैं छोड़ा था, लेकिन किसी को सच नहीं पता था।”
शुभांगी अत्रे की जगह शिल्पा शिंदे की वापसी
शिल्पा के शो छोड़ने के बाद शुभांगी अत्रे ने 9 साल तक अंगूरी भाभी के किरदार को निभाया। अब शिल्पा शिंदे ने उन्हें रिप्लेस किया है और फैंस उनकी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।