इस एक्टर ने शेयर किया रावण के साधु अवतार में तैयार होता हुआ एक BTS वीडियो, नहीं पहचान पा रहे फैंस

करीब 35 साल पहले बीआर चोपड़ा के लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में ‘कर्ण’ का यादगार रोल निभाने वाले एक्टर पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर भी अपने पिता के पदचिह्नों पर चल रहे हैं। निकितिन ने भी एक्टिंग को ही अपने करिअर के रूप में चुना। वे अब तक बड़े और छोटे दोनों पर्दों पर विभिन्न भूमिकाओं को अंजाम दे चुके हैं। निकितिनइन दिनों सोनी टीवी पर आ रहे एक धार्मिक सीरियल ‘श्रीमद रामायण’ में ‘रावण’ का किरदार निभा रहे हैं।

निकितिनने इसी सीरियल से अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल है। निकितिन ने इंस्टाग्राम पर रावण के साधु अवतार में तैयार होते हुए एक वीडियो साझा किया है। इस बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो में निकितिन ने यह दिखाया है कि वे रावण के साधु वेश के लिए कैसे तैयार हो रहे हैं।

निकितिन इतने अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं कि साथी कलाकार और फैंस भी चक्कर में पड़ गए। निकितिनने कैप्शन में लिखा, “रावण के लिए इतना ज्यादा प्यार और आशीर्वाद के लिए आप सभी का धन्यवाद...साधु अवतार की एक छोटी सी झलक साझा कर रहा हूं…’ सीरियल में फिलहाल सीता हरण ट्रैक चल रहा है। इसमें रावण साधु के वेश में आता है और सीता को हरण कर ले जाता है।

निकितिनधीर ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में ‘थंगाबली’ का रोल कर लूटी थी खूब वाहवाही

बता दें कि निकितिन ने 17 मार्च को अपना 44वां जन्मदिन मनाया था। अपनी लंबी हाइट के कारण बिल्कुल अलग दिखने वाले निकितिन का जन्म मुंबई में हुआ था। । उन्होंने लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री कृतिका सेंगर के साथ शादी की है। निकितिनने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में विलेन ‘थंगबली’ का रोल निभाकर खूब तारीफ बटोरी थी। निकितिनअपने काम के प्रति जुनूनी हैं।

बहुत कम लोग जानते हैं कि 'थंगाबली' के किरदार के लिए उन्होंने 20 किलो वजन बढ़ाया था ताकि मजबूत दिख सकें। निकितिनने बॉलीवुड में अपने करिअर की शुरुआत नेगेटिव रोल से की थी लेकिन अब उन्हें हर तरह के रोल में देखा जा सकता है। निकितिन'शेरशाह', 'दबंग 2', 'बेबी', 'रेडी', 'जोधा अकबर', ‘इंडियन पुलिस फोर्स’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘रक्तांचल’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उनका अगला प्रोजेक्ट ‘मार्टिन’ है।