‘जेठालाल’ व ‘बबीता जी’ के TMKOC छोड़ने की अटकलों पर बोलीं ‘सोनू’, आप कितने समय एक चीज रोज कर सकते हैं…

सब टीवी पर 16 साल से भी ज्यादा लंबी पारी खेल चुका फैमिली कॉमेडी ड्रामा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) आज भी लोगों को खूब पसंद आता है। हालांकि कई कलाकार शो से अलग हो चुके हैं, लेकिन इसकी लोकप्रियता बनी हुई है। इन दिनों कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी, उनकी पड़ोसन के रूप में दिखने वालीं बबीता जी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता तथा उनके पति के रूप में दिखने वाले अय्यर एक्टर तनुज महाशब्दे भी टाटा-बाय-बाय कह सकते हैं।

वैसे मेकर्स ने इन दावों का खंडन कर दिया है, फिर भी अटकलें जारी हैं। अब शो में कुछ सालों तक सोनू भिड़े का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं अभिनेत्री निधि भानुशाली ने इस पर रिएक्शन दी है। निधि भी शो छोड़ चुकी हैं। निधि ने हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में इन रूमर्स के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि आप कितने ही समय के लिए एक चीज रोज कर सकते हैं।

हर किसी की जिंदगी होती है और उसे यह सोचने का अधिकार है कि वह अपने लिए क्या करना चाहता है। मुझे पता है कि यह शो बड़ा है और इसने कई अभिनेताओं को पहचान दिलाई है। लेकिन आखिरकार, यह काम है। मुझे नहीं लगता कि किसी को भी शो छोड़ने के अपने फैसले के लिए कोई जस्टिफिकेशन देने की जरूरत है।

निधि भानुशाली ने कहा, हर सिक्के के होते हैं दो पहलू

निधि ने शो की प्रोडक्शन टीम के साथ मुद्दों के कारण कई कलाकारों के शो छोड़ने की खबरों पर रिएक्शन देते हुए कहा कि ऐसी कौन सी चीज होती है जो सिर्फ अच्छी है? हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। हर कोई अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहा है। मुझे वास्तव में नहीं पता कि इस पर क्या कहना है। मैंने जो चुना, जब मुझे लगा कि समय सही है और मैं लाइफ में आगे बढ़ गई हूं। बता दें कि निधि ने शो में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू भिड़े का किरदार निभाया था।

उन्हें उनके चुलबुले और हंसमुख किरदार के लिए पसंद किया जाता था। निधि ने कहा कि वो अभी भी शो के एक्टर भव्य गांधी, दिलखुश रिपोर्टर और कुश शाह के साथ कॉन्टेक्ट में हैं। बता दें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कई कलाकारों ने निर्माताओं के साथ मतभेद या निजी कारणों के चलते शो छोड़ा है, जैसे शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री।

नट्टू काका और डॉक्टर हाथी का रोल करने वाले कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ‘दया बेन’ के किरदार से शो को हिट करने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी करीब 8 साल से शो में नहीं हैं। उनकी वापसी को लेकर लगातार खबरें चलती रहती हैं।