2 News : निया नहीं बनेंगी BB 18 का हिस्सा, फैंस से मांगी माफी, इन्होंने लगाया सलीम-जावेद की जोड़ी पर यह आरोप

सुपरस्टार सलमान खान का मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड प्रीमियर आज रविवार (6 अक्टूबर) रात 9 बजे कलर्स टीवी पर प्रीमियर होने जा रहा है। इसके बाद करीब तीन महीने तक घर के अंदर कई कंटेस्टेंट्स की धमाचौकड़ी देखने को मिलेगी। प्रीमियर से पहले एक जोरदार झटका देने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस निया शर्मा (34) शो का हिस्सा नहीं बनेंगी। निया को BB 18 का पहला कन्फर्म कंटेस्टेंट माना जा रहा था।

पिछले दिनों रोहित शेट्टी ने अपने शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के फाइनल के दिन निया की मौजूदगी में उनके नाम पर मुहर लगाई थी। Bigg Boss Tak की रिपोर्ट की मानें तो निया शो की फुल फ्लैश कंटेस्टेंट नहीं होगी। इसका मतलब है कि वह शो में गेस्ट के तौर पर शामिल होंगी और कुछ दिनों के लिए ही नजर आएंगी। इस बीच निया ने फैंस से उनका दिल दुखाने के लिए माफी मांगी है।

निया ने इंस्टाग्राम की स्टोरी में एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “फैंस और वेल विशर्स जिन्हें मैंने निराश किया उनसे मैं माफी मांगना चाहती हूं। इतना सपोर्ट, प्यार और क्रेजी हाइप देख मैं बहुत खुश हूं कि इसकी वजह से मैं एक बार घर के अंदर जाने के लिए प्रेरित हो गई हूं। इसी के साथ ही मुझे यह भी एहसास हो गया है कि पिछले 14 सालों में मैंने क्या पाया है। मैं ये नहीं कह सकती कि मैंने हाइप और अटेंशन एंजॉय नहीं किया, लेकिन प्लीज मुझे ब्लेम मत करना, इन सबके पीछे मैं नहीं थी।”

निया को पहले भी कई बार ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने के लिए पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने हमेशा ऑफर को अस्वीकार कर दिया। निया इससे पहले 2021 में ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ का हिस्सा रही हैं। वो एक टास्क के सिलसिले में शो में चंद घंटों के लिए एंटर हुई थीं। निया को 'नागिन 4', 'जमाई राजा' और 'इश्क में मरजावां' जैसे टीवी शोज के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू 2010 में स्टार प्लस के टीवी शो 'काली-एक अग्निपरीक्षा' से किया था।

लेखक अमित आर्यन ने कहा, सलीम-जावेद की हर फिल्म फ्रेम टू फ्रेम कॉपी

जाने-माने लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर को हिंदी सिनेमा में आइकॉनिक जोड़ी माना जाता है। दिग्गज लेखकों ने अमिताभ बच्चन की ‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘दीवार’ और ‘डॉन’ जैसी शानदार फिल्में लिखी हैं। हाल ही सलीम-जावेद की एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई थी, जो खूब पसंद की गई। इस बीच FIR सीरियल के राइटर अमित आर्यन ने सलीम-जावेद को लेकर चौंकाने वाला खुलासा कर उन पर दूसरी फिल्मों से चोरी करने का आरोप लगाया है।

अमित ने 'डिजिटल कमेंट्री' को दिए इंटरव्यू में कहा कि सलीम-जावेद की हर फिल्म फ्रेम टू फ्रेम कॉपी होती है और वे दोनों लेखक नहीं हैं क्योंकि वे सिर्फ अन्य फिल्मों की चीजों की नकल करते रहते थे। वे एक अच्छे सेल्समैन थे। उनकी फिल्म 'शोले' रिलीज हुई थी, जिसकी कहानी एक व्यक्ति के बारे में है। उसके हाथ डाकू ने काट दिए हैं। उसकी फैमिली को मार दिया था, तो उसे बदला लेना है। वो एक आदमी की मदद से बदला लेना चाहता है।

यह फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी और इसके ठीक पहले 'मेरा गांव मेरा देश' नाम की एक फिल्म आई थी। विनोद खन्ना ने डाकू का किरदार निभाया था और उनका नाम जब्बर सिंह था। इसी तरह ‘दीवार’ का क्लाइमेक्स दिलीप कुमार की ‘गंगा जमुना’ जैसा ही था और ‘शक्ति’ के लिए तो उन्होंने अपनी ही फिल्म की नकल की।

ये दोनों ही बहुत अच्छे से जानते थे कि कैसे अच्छा कारोबार करना है। उन्हें अच्छा सेल्समैन कहा जा सकता है जो फिल्म का वर्णन कर सकते थे और अच्छा बिजनेस कर सकते थे। बता दें सलीम-जावेद ने 22 फिल्मों में एक साथ काम किया है। वे 1982 में अलग हो गए थे।