न्यूयॉर्क में रणवीर सिंह एन्जॉय कर रहे हैं ‘धुरंधर’ की सफलता, दीपिका पादुकोण के साथ स्पेशल डेट नाइट, फैंस संग क्लिक की सेल्फी

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह अपनी हालिया हिट फिल्म धुरंधर की सफलता का जश्न न्यूयॉर्क में मना रहे हैं। छुट्टियों का आनंद लेने पहुंचे रणवीर ने न्यू ईयर का उत्सव भी यहीं मनाया था। इसके अलावा, हाल ही में उन्हें और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण को NBA गेम्स के दौरान भी स्पॉट किया गया। मैच डेट नाइट में दोनों की जोड़ी बेहद आकर्षक लग रही थी। ये दोनों मेडिसिन स्क्वायर गार्डन में नजर आए और उनके वीडियोज व फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

दीपिका और रणवीर ने फैंस के साथ शेयर की यादें

मैच के दौरान दीपिका और रणवीर ने फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक करवाई। कुछ लोगों ने तो सेल्फी भी ली। एक फैन ने लिखा, “यूनिवर्स ने असाइनमेंट समझ लिया है। अगर आप मुझे जानते हैं तो आप जानेंगे कि मैं अपनी जिंदगी में दो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की बड़ी फैन रही हूं — ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण। जब मैंने उन्हें देखा तो मेरी धड़कन ठहर सी गई।”

दीपिका ने लॉन्ग लेदर जैकेट और जींस के साथ स्टाइलिश अंदाज अपनाया था। उन्होंने स्मोकी आई मेकअप और मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल के साथ गॉर्जियस लुक कैरी किया। वहीं, रणवीर ब्लैक कोट, टोपी और काले चश्मे में बेहद कूल और फैशनेबल नजर आए।

रणवीर और दीपिका का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण को जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म किंग में देखा जाएगा। इसके अलावा वे एटली की आगामी फिल्म में भी नजर आएंगी। वहीं रणवीर सिंह इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म धुरंधर में अपना जलवा दिखा रहे हैं।

फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। एक महीने की रिलीज के बाद भी फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही। रणवीर सिंह की एक्टिंग और परफॉर्मेंस को फैंस ने जमकर सराहा है और वे सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।