बॉलीवुड एक्ट्रैस जरीन खान की अपकमिंग फिल्म ‘अक्सर 2’ का नया गाना ‘जाना वे’ रिलीज हो गया है. ये गाना काफी बोल्ड सींस से भरपूर है. ‘हेट स्टोरी 3’ के बाद अपने बेबाक और बोल्ड अंदाज के लिए फेमस हुईं ज़रीन खान ‘अक्सर 2’ में भी कुछ इसी अंदाज में नजर आ रही हैं.
बता दें इस रोमांटिक ट्रैक को ज़रीन खान और अभिनव शुक्ला पर फिल्माया गया है. इसे अरिजीत सिंह ने गाया है और इसके बोल सईद कादरी ने लिखे हैं.