अक्षय कुमार को फिल्मों में अब तक आपने एक्शन और कॉमेडी करते ही देखा है. एक्शन के सुपरस्टार होने की वजह से उन्हें खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है और अब कॉमेडी के भी वो सबसे बड़े स्टार हैं.
इसलिए स्टार प्लस पर उनका नया लाफ्टर शो" द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज"शुरू होने जा रहा है. इस शो का पहला प्रोमो पहले रिलीज़ कर दिया गया था जिसमें अक्षय प्रग्नेंट नजर आ रहे थे उसमें भी उन्होंने खुद को कॉमेडी का बाप घोषित कर दिया था अब इस शो का सेकंड प्रोमो अक्षय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने सोनू के स्टाइल को कॉपी किया है, यह देखे प्रोमो-
पहले
एपिसोड की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि वो चार्ली
चैप्लिन की कॉमेडी के सबसे बड़े फैन हैं इसलिए वो हमेशा चार्ली की फोटो
अपने पर्स में रखते हैं. ताकि उनसे हमेशा फिल्मों के सेट पर उन्हें प्रेरणा
मिलती रहे.