संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का एक और पोस्टर सामने आया है। विवादों के बीच घिरी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की खूबसूरती और रणवीर सिंह के डरावने लुक की खासी तारीफ हो रही है। इस नए लुक में दीपिका खुले बालों में गहनों में लदी हुई नजर आ रही हैं। इस नए पोस्टर पर रिलीज डेट 30 नवंबर लिखी हुई है। दरअसल यह फिल्म दुबई और यूएई में एक दिन पहले यानी 30 नवंबर को रिलीज होगी। दीपिका इस पोस्टर में चारों और लाल रंग की साड़ी पहने महिलाओं से घिरी नजर आ रही हैं। यहाँ देखे पोस्टर-