टाइगर की आने वाली फिल्म का पोस्टर रिलीज़

टाइगर श्रोफ की आने वाली फिल्म 'मुन्ना माइकल' का नया पोस्टर रिलीज़ हुआ है जिसमे टाइगर ही नहीं बल्कि नवाज़ुद्दीन सिद्क्की भी नज़र आ रहे है। नवाज़ुद्दीन इसमें काफी कलर फुल ढंग से पेश किए गया है। इस पोस्टर मे नवाज़ पहचानने मे भी नहीं आ रहे है। नवाज़ इसमें एक डांसर की भूमिका मे नजर आ रहे है। इस फिल्म के निर्देशित शब्बीर खान कर रहे है।


नवाज़ ने कहा है की मैंने पहले कभी भी डांसर की भूमिका नहीं की है पर इस फिल्म मे, मै एक डांसर की भूमिका मे नजर आऊंगा। यह फिल्म रिलीज़ 21 जुलाई को होगी, इसे भारत की पहली डांस एक्शन फिल्म कही जा रही है।