
सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी प्यारी आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाई हुई है। इसके अलावा उनकी दरियादिली की भी खूब तारीफ होती है। नेहा लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के कई सीजन में जज की भूमिका निभा चुकी हैं। शो के दौरान नेहा कंटेस्टेंट्स के संघर्ष की कहानी जान अक्सर भावुक हो जाया करती थीं और उनके प्रोत्साहन या फिर कहें मदद के लिए अच्छी-खासी रकम देने की घोषणा करती थीं। इस बीच नेहा हाल ही में अपने पति सिंगर रोहनप्रीत सिंह, मां और भाई सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ मुंबई में अपने ड्राइवर की शादी में शामिल हुईं।
इस समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें नेहा जैसे ही अपने परिवार के साथ स्टेज पर पहुंचीं खुद दूल्हा-दुल्हन ने उनका स्वागत किया। नेहा ने पति और भाई के साथ मिलकर खूब मस्ती की। उन्होंने साथ मिलकर डांस किया और ना सिर्फ दूल्हा-दुल्हन, उनके परिवार बल्कि मेहमानों से भी मिले और ढेरों तस्वीरें खिंचवाईं। नेहा ने दूल्हा-दुल्हन को बधाई दी और फिर शादी में पहुंचे मेहमानों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। नेहा इस दौरान सिंपल और एलिगेंट ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
स्टेज पर नेहा और उनके परिवार को देखकर उनके ड्राइवर और दुल्हन काफी खुश हो गए। उन्होंने नेहा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद नेहा ने उन्हें प्यार से गले लगा लिया। नेहा की मम्मी ने जहां दूल्हे को अंगूठी तोहफे में दी वहीं नेहा ने दुल्हन के गले में चेन पहनाई। वेन्यू पर नेहा को देख सभी मेहमान एक्साइटेड हो गए और उनसे मिलने पहुंच गए। फैंस नेहा के व्यवहार से इम्प्रेस हुए जा रहे हैं।
इलियाना डि क्रूज ने लिखा, मैं कभी नहीं चाहूंगी कि मेरे बच्चों को लगे कि…एक्ट्रेस इलियाना डि क्रूज इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर पेरेंटिंग को लेकर एक नोट शेयर किया है। इलियाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैन के रिप्लाई का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। पोस्ट में लिखा है, “लोगों और खासकर बच्चों को सिखाया जाना चाहिए कि क्रूर, दुष्ट, निर्दयी या स्वार्थी होना प्यार करने लायक गुण नहीं हैं और आपको प्यार नहीं मिलेगा। आपको ऐसे लोगों को प्यार का इनाम भी नहीं देना चाहिए।
सम्मान और खुशी की तरह प्यार भी कमाना पड़ता है और प्यार के पीछे भागना गलत नहीं है। हमें बस बच्चों को यह सिखाना है कि वे हमारे सकारात्मक गुणों के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया के पीछे न भागें, बल्कि उन्हें यह सिखाएं ताकि लोग खुद ही हमारी ओर मुड़ें।” इस स्टोरी के कैप्शन में इलियाना ने लिखा, “मैं कभी नहीं चाहूंगी कि मेरे बच्चों को लगे कि उन्हें मेरा प्यार कमाना है। यह अब तक का सबसे बुरा एहसास है जो मैंने कभी महसूस किया है। काफी अच्छा नहीं महसूस करना।
मैं खुश, स्वस्थ, दयालु बच्चों की परवरिश करना चाहती हूं। मुझे यकीन है कि सभी माता-पिता ऐसा चाहते हैं। मैं यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगी कि उन्हें पता चले कि उन्हें कितना प्यार किया जाता है। ये निश्चित रूप से मेरा मानना है और मेरी राय है। आप जो चाहें करें।” उल्लेखनीय है कि इलियाना ने इसी साल फरवरी में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। एक्ट्रेस ने साल 2023 में माइकल डोलन से शादी की थी।