2 News : नीना ने कहा, जिस दिन पुरुष बच्चे पैदा करने लगेंगे..., रानी को इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनने पर है अफसोस

एक्ट्रेस नीना गुप्ता कई सालों से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। नीना ने छोटे पर्दे के साथ बड़े पर्दे पर भी अपनी खास पहचान बनाई है। नीना अपने बेबाक और बिदांस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में नीना ने फेमिनिज्म पर चर्चा करते हुए इस मुद्दे को फालतू बताया। रणवीर अलावादिया के साथ बातचीत के दौरान नीना ने कहा कि ये जरूरी नहीं है कि आपको फालतू फेमिनिज्म पर भरोसा करना है।

मैं यही कहना चाहूंगी कि खुद को छोटा समझने से बेहतर है कि खुद की वैल्यू समझें। अगर आप एक हाउसवाइफ हैं तो इसे हेय दृष्टि से न देखें। यह एक अहम रोल है। वैसे भी महिला और पुरुष एक नहीं हो सकते। जिसे दिन एक पुरुष बच्चे पैदा करने लगेगा, उस दिन से दोनों एक समान कहलाएंगे। महिलाओं को पुरुषों की ज्यादा जरूरत है। मुझे याद है जब मैं यंग और सिंगल थी, तो मुझे सुबह 6 बजे की फ्लाइट पकड़नी थी।

मैं जब सुबह 4 बजे घर से निकली, तो एक लड़का मेरा पीछा करने लगा। उस वक्त मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं था। मैं डर गई और घर वापस चली गई। फिर मैंने अगले दिन की फ्लाइट बुक की और अपने एक मेल दोस्त के घर पर रुकी, ताकि वह मुझे एयरपोर्ट ड्रॉप करने जाए। मुझे एक आदमी चाहिए था। इसी तरह हमें उनकी जरूरत ज्यादा है। नीना 80 के दशक में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के साथ रिश्ते में थीं। मसाबा, नीना और रिचर्ड्स की बेटी हैं। नीना ने साल 2008 में विवेक मेहरा के साथ शादी की।

रानी मुखर्जी इस कारण से नहीं कर पाई थीं ‘लगान’ में काम

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी मशहूर फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के साथ शादी के बाद से बहुत कम फिल्मों में नजर आई हैं। रानी ने अपने करिअर के दौरान कई सफल फिल्मों में काम किया है। अब रानी ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'लगान' का हिस्सा ना बन पाने पर खेद जताया है। रानी ने गोवा में 54वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में एक इंटरेक्टिव सेशन के दौरान पहली बार ‘लगान’ का हिस्सा न बन पाने पर चुप्पी तोड़ी।

रानी ने कहा कि ‘लगान’ एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसका हिस्सा ना बन पाने की वजह से मैं दुर्भाग्यपूर्ण महसूस करती हूं। इस फिल्म से आमिर निर्माता बन रहे थे, इसलिए उन्होंने मुझसे कहा था कि इस फिल्म की खास तरीके से शूटिंग होगी जिसके लिए पूरी टीम को 6 महीने के लिए उस जगह में रहना था। लेकिन तब तक मैंने कोई और फिल्म साइन कर ली थी।

मैंने जो फिल्म साइन की उन निर्माता से पूछा कि क्या मैं इस फिल्म को छोड़ सकती हूं क्योंकि मैं चाहती थी कि आमिर की फिल्म में काम करूं। लेकिन दुख की बात ये है कि मैं प्रोजेक्ट साइन कर चुकी थी और निर्माता ने मुझे मना कर दिया। बता दें कि ‘लगान’ 15 जून 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।