‘जवान’ रिलीज होने पर नयनतारा को पति पर ऐसे आया प्यार, फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे ये सितारे

एक्ट्रेस नयनतारा साउथ इंडियन मूवीज में काफी लोकप्रिय हैं और वे खूब शौहरत बटोर चुकी हैं। अब कई साउथ इंडियन एक्ट्रेस की जैसे नयनतारा ने भी बॉलीवुड में कदम रख दिया है। नयनतारा की पहली हिंदी फिल्म ‘जवान’ आज गुरुवार (7 सितंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इसमें उनके अपोजिट लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन ‘रोमांस किंग’ शाहरुख खान हैं।

नयनतारा ने आज फिल्म रिलीज होने के साथ ही पति विग्नेश शिवन के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की है। नयनतारा ने विग्नेश के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।” नयनतारा ने दिल वाले इमोजी के साथ नजर ना लगने वाला इमोजी भी पोस्ट किया है। आपको बता दें कि बुधवार रात ‘जवान’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म देखने के बाद विग्नेश ने सोशल मीडिया पर रिव्यू दिया है।

उन्होंने लिखा, “पूरी टीम को मेरी तरफ से बधाई, जिन्होंने 2 घंटे 49 मिनट की इस फिल्म को बनाया। बॉक्स ऑफिस को तोड़ दो और कभी ना टूटने वाले रिकॉर्ड बनाओ। डियर शाहरुख खान, एटली और मेरी पत्नी नयनतारा।” नयनतारा ने जवाब में इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा, “लव यू, आप मेरे लिए आशीर्वाद की तरह हो।”

ऋतिक-कैटरीना सहित इन सितारों ने की स्क्रीनिंग पार्टी में शिरकत

एटली के डायरेक्शन वाली फिल्म ‘जवान’ की बुधवार रात मुंबई के अंधेरी स्थित यशराज फिल्म्स (YRF) स्टूडियो में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की मुख्य भूमिकाए हैं। दीपिका पादुकोण ने स्पेशल कैमियो किया है। स्क्रीनिंग के मौके पर कई सितारों ने शिरकत की।

शाहरुख, दीपिका, कैटरीना कैफ, ऋतिक रोशन, सुहाना खान, सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, एजाज खान, श्वेता त्रिपाठी, मुकेश छाबड़ा सहित कई सेलेब्स स्टाइलिश अवतार में पहुंचे। स्क्रीनिंग के बाद कई स्टार्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का रिव्यू शेयर किया और इसे शाहरुख की बेस्ट फिल्म भी करार दिया।

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने ट्विटर पर फिल्म को एक इमोशनल रोलरकोस्टर कहा और लिखा कि यह शाहरुख की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है। उन्होंने सभी कलाकारों की तारीफ की। रैपर राजकुमारी ने पैपराजी से कहा कि ‘जवान’ दिमाग हिला देने वाली है।

मैं मूवी देख चिल्ला रही थी और रो रही थीं। मैं आप लोगों को कोई सिक्रेट नहीं बताऊंगी लेकिन यह माइंड ब्लोइंग है। माना जा रहा है कि फिल्म हिंदी में अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी। यह गुरुवार को भारत में 65-70 करोड़ तथा दुनियाभर में 125 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा सकती है।