नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मंझा हुआ अभिनेता माना जाता है। कोई फिल्मी बैकग्राउंड न होने के बावजूद अपनी प्रतिभा के दम पर नवाज ने बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। वे इन दिनों अपनी फिल्म 'रौतू का राज' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं जो शुक्रवार (28 जून) को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई। फिल्म की कहानी उत्तराखंड के एक छोटे से शहर ‘रौतू’ पर है। नवाज इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। वे रणवीर अल्लाहबादिया के द रणवीर शो में पहुंचे।
उन्होंने अपनी मूवी के साथ शादी को लेकर भी कई सवालों के जवाब दिए। जब नवाज से पूछा गया कि क्या इंसान को शादी करनी चाहिए? तो उन्होंने कहा कि मैं बोलना तो चाहता हूं लेकिन पता नहीं गलत निकलेगा या नहीं…शादी नहीं करनी चाहिए। जरुरत क्या है शादी करने की? अगर आपको प्यार है तो बिना शादी के भी रह सकता है आदमी। शादी के बाद ना बहुत टेकन फॉर ग्रांटेड लेने लगते हैं एक-दूसरे को। ये तो मेरी प्रॉपर्टी है, ये तो मेरा है। वो संपत्ति, वो चीज मेरी है। अगर आप शादीशुदा नहीं हैं तो आप अपनी गर्लफ्रेंड से मिलते हैं। आप बहुत प्यार से मिलते हैं।
कहीं ना कहीं शादी के बाद वो खत्म होने लगता है। आपकी एक गर्लफ्रेंड है तो आप एक-दूसरे से बहुत प्यार से मिलते हैं। शादी के बाद बच्चे होने लगते हैं और वह एहसास खत्म हो जाता है। मेरे कुछ दोस्त हैं जो अभी तक कुंवारे हैं और अपनी जिंदगी से खुश हैं। बता दें नवाजुद्दीन और आलिया की शादी पिछले कुछ समय से बहुत मुश्किल दौर से गुजरी। दोनों के दो बच्चे हैं। पिछले साल प्रॉपर्टी विवाद के चलते वे तलाक की और बढ़ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने मामला सुलझा लिया है।
रणवीर सिंह के ‘पद्मावत’ वाले रोल के लिए ऐसा बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकीसाल 2018 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज हुई थी। इसमें रणवीर सिंह ने ‘अलाउद्दीन खिलजी’ का ऐतिहासिक किरदार निभाया था। इसके बाद रणवीर ने बताया था कि इस किरदार को निभाने के लिए वे डार्क जोन में चले गए थे और अकेले रहने लगे थे। इससे उबरने में उन्हें काफी मुश्किल हुई थी। उनके इस बयान को अभिनेता प्रशांत नारायणन ने झूठ और बकवास करार दिया था। अब नवाजुद्दीन ने इस पर रिएक्शन दी है।
उन्होंने रणवीर का समर्थन करते हुए प्रशांत के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया। नवाजुद्दीन ने कहा कि कोई भी अभिनेता अपने किरदार को निभाने की प्रक्रिया के दौरान, क्या सोच रहा है, कैसे अपना जीवन जी रहा है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने इस दौरान हॉलीवुड के मशहूर एक्टर हीथ लेजर के ‘जोकर’ जैसे कुछ सबसे यादगार किरदारों का जिक्र किया।
नवाज ने कहा कि इस तरह के किरदार तभी जीवंत होते हैं, जब कोई अभिनेता गंभीरता से इन किरदारों को निभाता है। फिल्म के संवादों को तो कोई भी याद कर बोल सकता है, लेकिन असल में अंतर तब आता है, जब अपने पिछले अनुभवों का उपयोग कर ईमानदारी से भूमिका निभाई जाए।