साधारण चेहरा-मोहरा होने के बावजूद नवाजुद्दीन सिद्दीकी (50) की गिनती आज बॉलीवुड के सफलतम एक्टर्स में होती है। उन्होंने साबित कर दिया कि अगर आप अच्छी एक्टिंग कर सकते हैं तो फिर कोई बाधा आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। फैंस उन पर बहुत प्यार लुटाते हैं। हालांकि नवाज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें लुक्स और कलर की वजह से बहुत ताने सुनने पड़े।
नवाज ने न्यूज 18 शोशा के साथ बातचीत में कहा कि पता नहीं शक्लों से हमारी नफरत क्यों है कुछ लोगों को। क्योंकि शक्ल ही ऐसी है, इतने बदसूरत हैं हम लोग। हमें भी लगता है जब अपने आप को आइने में देखते हैं। हम भी बोलते हैं अपने आपको क्यों आ गए फिल्म इंडस्ट्री में, इतनी गंदी शक्ल लेकर। मैं एक बदसूरत एक्टर हूं, फिजिकली इस फिल्म इंडस्ट्री में। मैं तो ये मानता हूं क्योंकि मैं शुरू से ये सब सुनता आ रहा हूं और अभी मानने भी लगा हूं। वैसे फिल्म इंडस्ट्री से मुझे कोई शिकायत नहीं है।
मैं सभी डायरेक्टर्स को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे कई तरह के रोल दिए। अगर आपके अंदर थोड़ा सा भी टैलेंट है तो इंडस्ट्री बहुत कुछ देती है। सोसाइटी में डिस्क्रिमिनेशन है, इंडस्ट्री में नहीं। नवाज के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे हाल ही में फिल्म ‘रौतू का राज’ में दिखे, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई। बता दें नवाज खान तिकड़ी सलमान, आमिर व शाहरुख के साथ फिल्में कर चुके हैं। उन्होंने आमिर की सुपरहिट फिल्म 'सरफरोश' में एक छोटे से रोल से शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से असली पहचान मिली। नवाज के खाते में कई सफल फिल्में हैं। नवाज अपने हर किरदार में जान डालने के लिए जाने जाते हैं।
रणबीर के फिटनेस ट्रेनर शिवोहम ने बताया ‘एनिमल’ के लिए कैसा था एक्टर का माइंडसेटपिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इसके लीड एक्टर रणबीर कपूर (41) के करिअर की यह सबसे सफल फिल्म बन गई। रणबीर की इसके लिए हर ओर तारीफ हुई थी। अब रणबीर के फिटनेस ट्रेलर शिवोहम ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि ‘एनिमल’ के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे रणबीर का क्या माइंडसेट था।
शिवोहम ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ के ‘रीअलाइन द पॉडकास्ट’ से बात करते हुए कहा कि रणबीर की 'तू झूठी मैं मक्कार' फिल्म में 6 पैक एब्स के साथ फिट बॉडी नजर आई। 'एनिमल' के लिए उन्होंने एक साल में 10-12 किलो वजन बढ़ा लिया था। यह एक लंबी प्रक्रिया थी। 'तू झूठी मैं मक्कार' के पीछे बहुत मेहनत करनी पड़ी और 'एनिमल' एक अलग कहानी थी। 10-12 किलोग्राम वजन बढ़ाना बेशक ही एक लंबी प्रक्रिया थी लेकिन रणबीर ने मेहनत में भी कसर नहीं छोड़ी।
कभी ऐसा नहीं हुआ कि उन्होंने ट्रेनिंग मिस की हो। टाइमिंग के मामले में वे अमिताभ बच्चन की तरह बहुत पाबंद हैं। साथ ही किरदार की तैयारी को लेकर बिल्कुल आमिर खान की तरह हैं, जो किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। उस वक्त रणवीर निश्चित नहीं थे कि कैसा महसूस होगा, लेकिन अब वे इस चीज से प्यार करते हैं। यह उनके लिए न्यू नॉर्मल बन गया है।