आपका
अपनी उम्दा कलाकारी से सबके दिलो पर राज़ करने वाले नवाज़ुद्दीन, दिन प दिन बेहतरीन होते जा रहे है। कभी कचरा बीनने वाला लड़का आज इस मुकाम पर होगा किसी ने सोचा भी नहीं था। हाल ही में नवाज़ुद्दीन ने ट्वीटर पर एक वीडियो डाला, जिसमे वह बता रहे है की वह किस धर्म से है।
हमेशा अपने किसी बोल्ड टॉपिक को लेकर चर्चा में रहने वाले नवाज़ुद्दीन ने यह
टॉपिक उठा कर हमे सोचने पर मजबूर किआ है की क्या हम जो जातिवाद को लेकर
लड़ाई करते है, वह किस हद्द तक सही है?