2 News : नव्या नवेली नंदा ने नाना-नानी को ऐसे दी बधाई, इन्होंने बताया सनी के साथ किसिंग सीन का किस्सा

लोगों के दिलों में खास जगह रखने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस जया बच्चन आज सोमवार (3 जून) को मैरिज एनिवर्सरी मना रहे हैं। उनकी शादी के 51 साल हो गए हैं। इस प्यारे कपल को सोशल मीडिया के माध्यम से उनके परिवार वाले, फिल्म इंडस्ट्री के लोग और फैंस जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनकी नातिन/दोहिती नव्या नवेली नंदा ने भी नाना-नानी पर खास अंदाज में प्यार बरसाया है।

नव्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पावर कपल की एक पुरानी फोटो शेयर की है। यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है, जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। नव्या ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, “51 साल हैप्पी एनिवर्सरी।” बता दें कि नव्या अपने नाना-नानी के बेहद करीब हैं। नव्या भले ही इंडस्ट्री का हिस्सा न हो, लेकिन हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।

इससे पहले अमिताभ ने भी आज सुबह अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वे अपने घर के मंदिर में भगवान शिव पर दूध चढ़ाते दिख रहे हैं। अमिताभ वुलन कैप और ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड जिपर पहने हैं। अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, “ओम नम: शिवाय।” अमिताभ के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे जल्द ही ‘कल्कि 2898एडी’ फिल्म में नजर आएंगे। इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी हैं।

मीनाक्षी शेषाद्री और सनी देओल ने दी है कई हिट फिल्में

एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (60) लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं। मीनाक्षी ने सनी देओल के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया। इस बीच मीनाक्षी ने जूम को दिए इंटरव्यू में सनी के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया। मीनाक्षी ने कहा कि हम दोनों ने एक रोमांटिक गाना किया, जिसमें हम एक नाव में थे और गाना शुरू होने से पहले उन्होंने मुझे किस किया। यह सच में किस थी। यह मेरे लिए थोड़ा परेशान करने वाला था क्योंकि मैं बहुत रूढ़िवादी हूं।

सनी बहुत जेंटलमैन हैं। वह इतने सहज थे कि उनके साथ काम करना बहुत आसान था। सब कुछ इतनी आसानी से हो गया और मुझे लगता है कि यही वजह है कि मैंने उनके साथ जितनी भी फिल्में कीं, ‘घायल’, ‘घातक’ और ‘दामिनी’, उनमें हमारे बीच बहुत अच्छा तालमेल और समझ थी। मीनाक्षी ने दो साल पहले भी एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘डकैत’ (1987) में सनी के साथ मेरा एक किसिंग सीन था, जो एक गाने से ठीक पहले होता है।

मैं सनी को इसका पूरा श्रेय देती हूं कि उन्होंने इसे बहुत पेशेवर तरीके से किया और मुझे सहज महसूस कराया लेकिन सेंसर बोर्ड ने उसे काट दिया। बता दें कि मीनाक्षी ने साल 1983 में फिल्म ‘पेंटर बाबू’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जैकी श्रॉफ के साथ उनकी फिल्म ‘हीरो’ ने उनके करिअर को चमका दिया। मीनाक्षी ने 80-90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया।