FTII में कम मौजूदगी पर अध्यक्ष अनुपम खेर पर भड़के अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, उठाए यह सवाल

बॉलिवुड के बेहतरीन ऐक्टर माने जाने वाले नसीरुद्दीन शाह Naseeruddin Shah अक्सर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने अपने दोस्त, एक्टर और एफटीआईआई के चेयरमैन अनुपम खेर Anupam Kher को निशाने पर ले लिया। फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में अनुपम की कम मौजूदगी पर उन्होंने सवाल उठाए हैं।

दरअसल पिछले साल ही अनुपम खेर को FTII का नया चेयरमैन बनाया गया था। हाल में मीडिया से बात करते हुए एक इवेंट में नसीर ने इस प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट में अनुपम की गैरहाजिरी पर सवाल उठाते हुए कहा, 'वह कहां हैं? नसीरुद्दीन शाह ने अपनी बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं उनके काम पर कैसे कोई कमेंट कर सकता हूं जब वो यहां समय बिताने में ही असमर्थ रहे है। मुझे नहीं लगता कि वह दो बार से ज्यादा यहां आए होंगे। मैं आज कल में लेक्चर देने के लिए एफटीआईआई में जाता हूं। जहां मुझे पता लगा कि अनुपम को काफी टाइम से वहां नहीं देखा गया है। अगर वह संस्थान में कुछ और समय बिताते हैं, तो मैं उनका काम देख पाऊंगा और फिर उस पर टिप्पणी करुंगा। तब तक, मैं कुछ नहीं कह सकता।'

बता दें कि नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर ने साथ में 10 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में 'अ वेंजडे', 'कर्मा' और 'पेस्टॉनजी' जैसी फिल्में शामिल हैं। इन दोनों ही ऐक्टर्स ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ऐक्टिंग का प्रशिक्षण लिया है। अनुपम से पहले गजेंद्र चौहान FTII के चेयरमैन थे और उनके निर्णयों पर काफी विवाद भी हुआ था।