नाना पाटेकर (73) को हम सब एक शानदार एक्टर के रूप में जानते हैं। उन्होंने आर्ट और कमर्शियल दोनों प्रकार के सिनेमा में खुद को साबित किया है। नाना ने अपनी अदाकारी के लिए खूब प्यार बटोरा है। हालांकि उन्हें एक विवाद के कारण फैंस का गुस्सा भी झेलना पड़ा। दरअसल साल 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। अब 6 साल बाद नाना ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है।
नाना ने 'द लल्लन टॉप' को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे शुरू से पता था कि तनुश्री के आरोप झूठे हैं, यही वजह है कि मुझे कभी गुस्सा नहीं आया। मैं जानता था कि ये सब झूठ है। जब सब झूठ था तो मैं गुस्सा क्यों करूंगा? और वो सब बातें पुरानी हो चुकी हैं। हम क्या बात कर सकते हैं? सच तो सब जानते थे, जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो मैं क्या कहता, मैंने ये किया, मैंने वो किया,ऐसा मत करो? मैं सच जानता हूं कि मैंने कुछ नहीं किया।
गौरतलब है कि तनुश्री ने भारत में 'MeToo' कैंपेन की शुरुआत की, जब उन्होंने नाना, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया था। तनुश्री का कहना था कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनका 'यौन शोषण' करने की कोशिश की थी।
गाना एक ही एक्टर पर फिल्माया जाना था, लेकिन फिर भी शूटिंग के दिन नाना सेट पर मौजूद रहते थे। साल 2019 में मुंबई पुलिस ने नाना के खिलाफ सबूत खोजने शुरू किए, लेकिन सबूत न मिलने पर उन्होंने नाना को आरोपों से मुक्त कर दिया।
‘बाहुबली’ फेम अनुष्का शेट्टी ने कहा, अगर मैं हंसना शुरू कर दूं तो...इस तनावभरी दुनिया में हंसी को सबसे बड़ी औषधि माना जाता है। हालांकि किसी-किसी के लिए यह नुकसानदायक भी है। ‘बाहुबली’ फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के लिए यह एक बीमारी है और उन्होंने खुद यह बात शेयर की है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू में अनुष्का ने यह खुलासा किया कि वह एक दुर्लभ हंसने की बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके कारण एक बार हंसना शुरू करने के बाद उन्हें रोकना असंभव हो जाता है।
अनुष्का ने कहा कि मुझे हंसने की बीमारी है, आप इसको जानकर हैरान हो सकते हैं। क्या हंसना एक समस्या है? हां मेरे लिए है। अगर मैं हंसना शुरू कर दूं तो 15 से 20 मिनट तक नहीं रुक पाती। जब मैं कॉमेडी सीन शूट करती हूं, उस वक्त मुझे बहुत हंसी आ जाती है और मैं जमीन पर लोटपोट हो जाती हूं। इसकी वजह से मुझे शूटिंग में बहुत दिक्कत होती है और कई बार काम रोकना भी पड़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बीमारी के पीछे की मुख्य वजह PBA यानी Pseudobulbar affect नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर है।
इस कारण कई बार इंसान या तो बहुत ज्यादा हंसने लगता है या फिर उसे बहुत ज्यादा गुस्सा आने लगता है। दोनों ही केस में इसे कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो जाता है। जिसे ये बीमारी होती है उसमें लक्षण ज्यादा समय तक नहीं रहते हैं। गहरी सांस लेने से काफी मदद मिल सकती है। दिमाग को किसी दूसरी जगह लगाना चाहिए।