अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) छोटे पर्दे की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। अनिता फिलहाल कलर्स के शो 'नागिन 3' में विशाखा के रोल में नजर आ रही हैं। वही अब खबर आ रही है कि वे जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है (Anita Hassanandani Pregnant)। ऐसी खबरे एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट के बाद बनने लगी है। अनीता ने पति रोहित रेड्डी के साथ वीडियो शेयर करते हुए एक खास मैसेज लिखा है। इसमें अनीता हसनंदानी ने जुड़वा बच्चों का जिक्र किया है। अनीता ने कैप्शन लिखा है कि, 'मेरी जिंदगी का प्यार जो कि दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। तुम्हारे लिए खुशियों से भरी जिंदगी की दुआ करती हूं, साथ ही 6 पैक एब्स और हां 2 क्यूट-क्यूट बच्चों की भी। जल्द ही। आई लव यू टू मून एन बैक।'
आपको बता दें कि, अनीता ने यह रोमांटिक पोस्ट पति रोहित रेड्डी के जन्मदिन के अवसर पर शेयर की है। उनके पोस्ट को देखने के बाद, फैंस उनसे लगातार पूछ रहे हैं कि क्या वो प्रेगनेंट हैं? अनीता ने कुछ वक्त पहले भी एक इंटरव्यू में बताया था कि अगले साल मां बन सकती हैं। लेिकन अभी तक इसको लेकर कोई भी जानकारी अनीता की तरफ से आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है। यह सिर्फ उनके द्वारा शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक कहा जा रहा है जिसमें उन्होंने ऐसा इनडायरेक्टली लिखा है। बता दें कि, अनीता ने इससे पहले सरोगेरी के जरिए मां बनने की खबरों को गलत करार दिया था। उन्होंने पहले कहा था कि, वे नागिन 3 की शूटिंग खत्म होने के बाद बेबी प्लान करेंगी। अनिता ने स्टार प्लस के फेमस शो 'ये हैं मोहब्बतें' में भी काम किया है। फिलहाल वो अपने पति रोहित रेड्डी के साथ छुट्टी पर हैं। अटकलें लगाई जा रही थीं कि अनीता और रोहित 'नच बलिए' के अगले सीज़न में भाग ले सकते हैं।