बिग बॉस 19 फेम मालती चाहर, जो कि क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं, सलमान खान के शो के जरिए घर-घर में पहचानी गईं। शो में अपनी बेबाक और खुले बयानों के कारण वह सुर्खियों में रहीं। उनके कुछ बयानों ने विवादों को जन्म भी दिया, लेकिन साथ ही उन्हें अपने गेम के लिए भी तारीफ मिली।
बचपन में हुए अनुभवों का खुलासाशो से बाहर आने के बाद, मालती चाहर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि उनके साथ बचपन में छेड़छाड़ हुई, लेकिन वह कभी इस बारे में अपने माता-पिता से बात नहीं कर पाईं। सातवीं कक्षा के बाद उन्हें महसूस होने लगा कि उनकी जिंदगी सही दिशा में नहीं चल रही है।
मालती ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में कहा, मेरे पिता की पोस्टिंग छोटे कस्बे सूरतगढ़ में हुई थी। वहां अक्सर मेरे साथ छेड़छाड़ होती थी, लेकिन मैं माता-पिता से शिकायत नहीं कर पाती थी क्योंकि मुझे डर था कि वे और सख्त पाबंदियां लगा देंगे। हालांकि मेरे पिता की नीयत बुरी नहीं थी, लेकिन उनका तरीका गलत था। इसी वजह से इसका मुझ पर नकारात्मक असर पड़ा।
स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां और दर्दमालती चाहर ने बताया कि सातवीं कक्षा के बाद उनकी जिंदगी में बदलाव आया। उन्हें पीरियड्स शुरू हो गए, लेकिन एडिनोनायोसिस जैसी बीमारी के कारण उन्हें अत्यधिक दर्द होता था। इस दौरान कई बार उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा।
परिवारिक संघर्ष और इंडस्ट्री में कदममालती ने यह भी साझा किया कि उनके माता-पिता लगभग 13 साल पहले अलग हो गए थे। आपसी झगड़ों के दौरान वे अक्सर उन्हें मारते-पीटते थे। इंडस्ट्री में आने का उनका सपना था, जबकि उनके पिता उन्हें IPS ऑफिसर बनते देखना चाहते थे। इन परिस्थितियों ने उनके बचपन और किशोरावस्था पर गहरा असर डाला।