कई बार बच्चे हमसे ऐसे सवाल पूछ लेते है जिनको सुनकर हम असहज हो
जाते है। हमें आश्चर्य होता है की ये बात बच्चे के दिमाग में कैसे आयी। इन सवालो पर या तो हम उन्हें डांट देते हैं या फिर उनकी बात टाल देते
हैं लेकिन ये सभी इस बात का समाधान नहीं होता। आपके बच्चे गलत संगत में
पड़ सकते हैं क्योंकी जाहिर है वो अपनी जिज्ञासा शांत करने की कोशिश
करेंगे और आने आस पास से गलत बाते ही पता कर पाएंगे। सेक्स से जुड़ी
हुई कई बातें ऐसीहोती है जो बच्चे पूछ लेते है और हमारे पास जवाब नहीं
होता।
आपका बच्चा भी टीवी पर आते विज्ञापन
को देखकर पूछ सकता है कंडोम क्या होता है ? masturbation की होता है ? लेकिन क्या इन सारी बातों का जवाब आपके पास है ? नहीं न। सोचिये अगर उसे
इन सब बातों का जवाब न मिला तो क्या होगा। इन सब सवालों के जवाब केलिए `
sex chat with pappu & papa ` वेब सिरीज़ में बहुत अच्छे ढंग से
दिखाया गया है।इस वेब सिरीज़ को आशीष पाटिल ने डायरेक्ट किया है और गोपाल दत्त, देवांग कक्कड़ ने स्क्रिप्ट लिखी है।आनन्द तिवारी, सचिन पिलगाओंकर, कबीर शेख़, संजीदा शेख और अलका अमिन का अभिनय आपको जरूर हँसाएँ बिना नहीं रहेगा।
आप जरूर देखिये ये वेब सिरीज़ जो आपको हँसाने के साथ साथ आपकी उलझन भी सुलझाएगी।