टीवी वर्ल्ड की फेमस होस्ट और बेहतरीन डांसर मुक्ति मोहन शनिवार (9 दिसंबर) को विवाह बंधन में बंध गई हैं। मुक्ति ने बॉयफ्रेंड और मंगेतर कुणाल ठाकुर संग शादी रचाई है। कुणाल ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ फिल्म में नजर आ चुके हैं। बता दें कि मुक्ति की दो और बहनें भी मनोरंजन जगत का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उनकी एक बहन नीति मोहन मशहूर सिंगर हैं, जबकि दूसरी बहन डांसर शक्ति मोहन के खाते में डांस इंडिया डांस (DID) का खिताब है।
मुक्ति ने आज रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को गुड न्यूज देते हुए अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। मुक्ति ने अपनी फैमिली और खास दोस्तों की मौजदूगी में सात फेरे लिए। मुक्ति बेबी पिंक कलर के लहंगे में किसी परी की तरह दिख रही थीं। मुक्ति ने अपने लुक को डायमंड एंड एमरल्ड चोकर, एक लॉन्ग नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, माथापट्टी और एक नथ के साथ पूरा किया। कुणाल भी मैचिंग शेरवानी में नजर आए।
मुक्ति ने कैप्शन में लिखा, ‘त्वयि सम्प्रेक्ष्य भगवान्स्त्वया हि विवाह्यते।’ इस श्लोक के आगे मुक्ति ने लिखा ‘आपमें, मुझे अपना डिवाइन कनेक्शन मिलता है; आपके साथ, मेरा मिलन तय है। भगवान, परिवार और दोस्तों द्वारा दिए गए आशीर्वाद के लिए आभारी हूं। हमारे परिवार खुश हैं और पति-पत्नी के रूप में हमारी आगे की जर्नी के लिए आपका आशीर्वाद चाहते हैं… हैशटैग कुणाल को मिली मुक्ति।’
बता दें कि मुक्ति अक्सर अपनी बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। वह ‘जरा नचके दिखा 2’, ‘कॉमेडी सर्कस का जादू’, ‘झलक दिखला जा 6’ और ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 7’ जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। शक्ति मोहन ने भी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।
‘जवान’ और ‘सैम बहादुर’ में सान्या मल्होत्रा के रोल की हुई तारीफएक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों लाइमलाइट में हैं। शाहरुख खान के साथ सुपरहिट मूवी 'जवान' के बाद 1 दिसंबर को रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' में भी सान्या अपने किरदार से फैंस का ध्यान खींचने में सफल रहीं। ‘सैम बहादुर’ में वह विक्की की पत्नी के रोल में हैं। हाल ही सान्या का एक वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है। इसमें सान्या के क्रेजी करने वाले डांस मूव्ज देखने को मिल रहे हैं।
दरअसल, यह वीडियो सान्या की बहन शगुन मल्होत्रा की शादी का है। इसमें सान्या अतरंगी अवतार में नजर आईं। सान्या ने शाहरुख के गाने पर डांस किया। सान्या 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने 'वन टू थ्री फोर गेट ऑन द डांस फ्लोर' पर थिरकती दिखीं। सान्या ने अलग स्टाइल में शिमरी ब्लैक साड़ी पहनी थी। कोरियोग्राफर जॉय उनके साथ डांस करते दिख रहे हैं।