2 News : ‘राम’ को रामलला के दर्शन नहीं होने से हैरान हैं ‘भीष्म’, राहुल-दिशा ने बताया BB-17 के विजेता का नाम

अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान दूरदर्शन पर धूम मचाने वाले धार्मिक धारावाहिक ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाकर लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर अरुण गोविल रामलला के दर्शन नहीं कर सके। अरुण अयोध्या जाने के बावजूद दर्शन से वंचित रह गए। अरुण ने खुद यह पीड़ा बताई थी। अब एक और धार्मिक सीरियल ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का रोल अदा करने वाले मुकेश खन्ना ने भी अरुण का दुख बयां किया है।

मुकेश ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर अपनी भड़ास निकाली है। मुकेश ने लिखा कि टीवी के राम अरुण गोविल का अयोध्या में मान हुआ सम्मान हुआ। परंतु उन्हें राम लल्ला जी के दर्शन नहीं हुए। उन्हीं के शब्दों में मेरा सपना पूरा हुआ लेकिन राम लल्ला के दर्शन नहीं हुए। कारण नहीं बताया उन्होंने। लेकिन हम समझ सकते हैं धक्का-धुक्की, आयोजकों का मिस मैनेजमेंट हो सकता है कारण। हैरानी है जिसे पूरा देश राम के नाम पर सम्मान देता है उसे आप इतना मान भी नहीं दे पाए कि उनको राम लल्ला जी के दर्शन करा दें।

मैं यही सोच कर नहीं गया था प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त पर! गौरतलब है कि मुकेश हमेशा हमेशा अपनी बातों को बेबाकी से रखते हैं। मुद्दा चाहे कुछ भी हो मगर वे अपनी बात खुले तौर पर सबके सामने रखना जानते हैं। उन्हें कुछ पसंद नहीं आता तो वे कड़े शब्दों में इसकी निंदा और आलोचना करते हैं। मुकेश ने टीवी की दुनिया में ‘शक्तिमान’ के रोल से भी खास पहचान बनाई। इसके अलावा वे कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

‘बिग बॉस 14’ में चुनौती पेश कर चुके हैं राहुल वैद्य और दिशा परमार

सुपरस्टार सलमान खान का रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 17’ का रविवार (28 जनवरी) को ग्रैंड फिनाले है। फिलहाल इस बात की चर्चा जोर-शोर से चल रही है कि कौनसा कंटेस्टेंट ट्रॉफी को अपने घर ले जाएगा। इस बीच सिंगर राहुल वैद्य और उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने भी अपना अनुमान लगाया। ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट्स रहे राहुल और दिशा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

वरिंदर चावला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है। इस दौरान पैपराजी ने इस कपल से ‘बिग बॉस 17’ विजेता को लेकर बड़ा सवाल पूछा जिस पर इन दोनों ने अपनी राय दी। राहुल ने कहा कि अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी में से कोई एक इस बार ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी पर कब्जा कर सकता है। दूसरी तरफ दिशा ने बोला कि अंकिता वह कंटेस्टेंट हैं, जिनके सिर पर इस सीजन के विनर का ताज सज सकता है।

टॉप 5 में अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा व अरुण महाशेट्टी भी चुनौती पेश कर रहे हैं। बता दें कि राहुल और दिशा ने भी ‘बिग बॉस’ के घर में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। वे दोनों 14वें सीजन में एक साथ नजर आए थे। इस दौरान राहुल ने फिनाले तक सफर तय किया था, लेकिन विजेता रुबीना दिलैक बनी थी। राहुल-दिशा ने शो के बाद लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट कर शादी की।