2 News : इन्होंने रणबीर को बताया नं.1 हीरो, विक्की के लिए बोले ऐसा, ‘महाराजा’ इस दिए आएगी OTT पर

बॉलीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा आम तौर पर लाइमलाइट में रहते हैं। मुकेश कई फिल्मों में हीरो-हीरोईन की कास्टिंग कर चुके हैं। मुकेश की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म 'दिल बेचारा' थी। इसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने लीड रोल प्ले किया था। यह सुशांत की आखिरी फिल्म थी जो उनके निधन के बाद OTT पर रिलीज हुई थी। इसी बीच मुकेश ने एक इंटरव्यू में बताया कि बताया कि मौजूदा दौर में बॉलीवुड में कौनसा एक्टर नंबर 1 पोजिशन पर है।

मुकेश ने पिंकविला के साथ बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि जो रणबीर कपूर का चार्म है ना, वो जो एक है ना कि लोग उनको देखने के लिए पागल हैं। जब उनकी फिल्म आती है तो उन्हें देखने के लिए जिस तरह से तड़पते हैं। मेरे ख्याल से वो रणबीर हैं जो इस लाइन में नंबर 1 पर आते हैं। रणबीर की खूबियों की बात करूं तो उनकी एक्टिंग तो जबरदस्त है ही, उनका डाउन टू अर्थ नेचर लोगों को खूब पसंद आता है। वो पब्लिकली भी लोगों से बहुत ही प्यार से मिलते हैं।

इंडस्ट्री में रणबीर को नंबर वन की पोजिशन हासिल करने में भले ही कई साल लग गए हैं, लेकिन उन्होंने कर दिखाया। अगर मैं शाहरुख खान की बात करूं तो वो लास्ट ऑफ द स्टार्स हैं, क्योंकि उनके जैसा स्टारडम शायद ही कभी कोई छू पाए। मुकेश ने विक्की कौशल की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैंने 'मसान', 'रमन राघव 2.0' और 'संजू' के लिए व्यक्तिगत रूप से विक्की का ऑडिशन लिया था। बतौर अभिनेता विक्की ने जितना संघर्ष और मेहनत की है, वो काबिल-ए-तारीफ है। मैं इस मामले में उनकी दाद देता हूं।

एक अभिनेता के रूप में उनका जुनून देखते ही बनता है। मैं सालों से बड़े करीब से उनका प्रदर्शन देख रहा हूं और मैंने बड़ी बारीकी से उनके अभिनय और हुनर को परखा है। 44 वर्षीय मुकेश काफी सालों से फिल्म इंडस्ट्री में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम कर रहे हैं। मुकेश ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'रंग दे बसंती' और 'हाईवे' जैसी फिल्मों मे कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। वे डायरेक्टर के रूप में भी कुछ फिल्में बना चुके हैं।

साउथ इंडियन स्टार विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ ने सिनेमाघरों में मचाई थी धूम

साउथ इंडियन सुपरस्टार विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म ‘महाराजा’ सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चमक बिखेरने को तैयार है। फिलहाल ये फिल्म तमिल में ही रिलीज होने जा रही है। ऐसे में हिंदी फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो 12 जुलाई को ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। ‘महाराजा’ में विजय के साथ अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, दिव्या भारती, नटराजन सुब्रमणियम ने भी दमदार एक्टिंग की है।

फिल्म में विजय ने एक नाई का किरदार किया है जिसकी दुकान में चोरी हो जाती है। फिर विजय थाने में रिपोर्ट लिखाने जाते हैं और बोलते हैं कि उनकी लक्ष्मी खो गई है। अब ये सस्पेंस आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा। नेटफ्लिक्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। फिल्म को निथिलन समिनाथन ने निर्देशित किया है। विजय की ये एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर फिल्मों में से एक है। इससे पहले विजय की इसी जोनर में फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ रिलीज हुई थी। इसमें विजय के अपोजिट कैटरीना कैफ थीं। विजय पिछले साल शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में विलेन के रूप में दिखे थे।