भारत के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे. ईशा इस फिल्म में एक्टिंग करती नजर नहीं आयेंगी, बल्कि वे इस फिल्म को करण जौहर के साथ प्रोड्यूस करनेवाली हैं.फिल्म का नाम 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' है .
# साल 2008 में 16 साल की ईशा उस समय सबसे पहले सुर्खियों में आई थीं, जब फोर्ब्स की लिस्ट ने उन्हें रईस वारिसों की सूची में रखा था.
# साल 2016 में ईशा ने फेमिना मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
# ईशा बिजनेस के अलावा सामाजिक कार्यो में भी बेहद सक्रिय रहती हैं.
# अप्रैल 2016 में, अंबानी ने लक्मे फैशन वीक के 2016 संस्करण में एक ऑनलाइन फैशन रिटेलर, एजेआईओ (AJIO) का शुभारंभ किया. वह एजीआईओ के ब्रांडिंग और प्रबंधन खंडों की देखरेख करते हैं, जो रिलायंस रिटेल की सहायक कंपनी है.