एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (31) इन दिनों अपनी फिल्म 'द फैमिली स्टार' को लेकर लाइमलाइट में हैं। इसमें उनके हीरो विजय देवरकोंडा हैं। इस बीच मृणाल ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। मृणाल ने 'ह्मयून्स ऑफ बॉम्बे' को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे अक्सर बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है जिसके लिए अब मैं ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को बदलने के लिए खुद पर काम करूंगी। सोशल मीडिया पर लोग हमेशा से परफेक्ट होने का दिखावा करते हैं।
ऐसे भी दिन थे जब मेरा बिस्तर से उठने का मन नहीं करता था...लेकिन मैंने किया। हमें अपने बुरे दिन से प्रभावित नहीं होना चाहिए। मैं अपनी कर्वी बॉडी दिखाकर ब्यूटी के स्टैंडर्ड को बदलने वाली हूं। पहले मैं बॉडी हगिंग कुछ भी पहनने से डरती थी। लेकिन अब मैं बॉडी हगिंग, क्रॉप टॉप जैसे कपड़े पहनती हूं। ब्यूटी स्टैंडर्ड सेट करने के लिए हॉलीवुड स्टार्स की जरूरत नहीं होनी चाहिए, क्योंकि भारत की महिलाएं ज्यादा खूबसूरत हैं। मृणाल ने एग फ्रीज कराने पर भी बात की।
उन्होंने कहा कि लाइफ और करिअर में संतुलन बनाना अहम है लेकिन आप हमेशा यह पता लगाने की कोशिश करते रहते हैं कि उस संतुलन को कैसे बनाया जाए। मैं जानती हूं कि रिश्ते कठिन होते हैं और इसलिए आपको सही पार्टनर की जरूरत है जो आपके काम के नेचर को समझता हो। मैं एग फ्रीज कराने के बारे में भी विचार कर रही हूं। उल्लेखनीय है कि मृणाल ‘सीता रामम', 'जर्सी', 'सुपर 30', ‘पिप्पा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मृणाल बॉलीवुड के साथ टॉलीवुड में भी काम करती हैं।
कल्कि कोचलिन इन दिनों बेटी के साथ एंजॉय कर रही हैं मदरहुड जर्नीकल्कि कोचलिन (40) को हम 'ये जवानी है दीवानी', 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा', 'खो गए हम कहां' सहित कई फिल्मों में देख चुके हैं। कल्कि की खास फैन फॉलोइंग है, जो हमेशा उनके बारे में जानने को बेकरार रहती है। कल्कि इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक लेकर मदरहुड जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं। वह बेटी के साथ कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बेटी साल 2020 में हुई थी। कल्कि बॉयफ्रेंड गाई हर्शबर्ग के साथ रहती हैं। उनकी शादी साल 2011 में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के साथ हुई थी और साल 2015 में दोनों अलग हो गए।
कल्कि ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि मैं अपने प्रोजेक्ट्स के लिए और भी ज्यादा सलेक्टिव हो गई हूं और बहुत सोच समझकर फैसला लेती हूं। इसकी वजह है कि मैं बेटी से दूर नहीं रहना चाहती, जब तक कि मेरे हाथ में सच में करने के लिए कुछ बहुत रोमांचक न हो। भले ही आज आपके पास इतने सारे प्लेटफॉर्म हैं और इतने सारे अलग-अलग माध्यम हो गए हैं, लेकिन क्वालिटी वर्क पाना कभी-कभार ही होता है।
अब 40 से ज्यादा की उम्र की महिलाओं के लिए पर्दे पर दिखाने के लिए कहानियां ही नहीं हैं। लोग ऐसी महिलाओं के लिए काफी कठोर हैं। इस उम्र की महिलाओं के शरीर में क्या बदलाव आते हैं, इसके बारे में लोग कुछ नहीं जानते हैं। इसकी वजह यह है कि ऐसी महिलाओं को लेकर कोई किरदार नहीं लिखा जा रहा है।