बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ अपनी अदाकारी की वजह से जानी जाती है। सिनेमा जगत में मुकाम हासिल करने के लिए सभी अदाकार जी तोड़ मेहनत करते हैं। कलाकारों द्वारा की गई मेहनत ही लोगो के मन में उनकी छाप छोर देती हैं। सितारों का मुकाम सिर्फ अदाकारीपर ही नहीं फिल्मों पर भी निर्भर करता है। कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने इन अभिनेत्रियों की किस्मत बदलकर उन्हें सिनेमा जगत का सितारा बना दिया।
1. कैटरिना कैफ-
1. कैटरिना कैफ-बॉलीवुड की बार्बी डॉल कही जाने वाली खूबसूरत अदाकारा कैटरिनाकैफ ने 2003 में फिल्म बूम से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म ने अच्छी कमाई की थी किन्तु कैटरिना के करियर को कोई खास मुकाम नहीं मिला। फिल्म नमस्ते लंडन नेकैटरिना को बॉलीवुड का चमकता सितारा बनाया| इस फिल्म ने कैटरिना की किस्मत बदल दी।
2. प्रियंका चोपड़ा-
2. प्रियंका चोपड़ा-बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा प्रियंका चोपड़ा की लगभग सारी फिल्में अच्छी है, लेकिन फिल्म `फैशन` ने प्रियंका के करियर को चार चाँद लगाए| इस फिल्म में प्रियंका का अवतार काफी बोल्ड था और लोगों के द्वारा काफी सराहा गया|
3. करीना कपूर-
3. करीना कपूर-बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की किस्मत फिल्म `जब वी मेट` ने बदली| इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पे अच्छी कमाई की| इस फिल्म में करीना का अवतार लोगों को बहुत पसंद किया गया| खुद करीना को भी अपनी ये फिल्म बहुत पसंत है और उनके दिल के बहुत करीब है|
4. ऐश्वर्या राय-
4. ऐश्वर्या राय-फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की फिल्म `हम दिल दे चुके सनम` ने उनके फ़िल्मी करियर को चार चाँद लगाए| इस फिल्म में सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी लोगो को बहुत पसंद आई|
5. कंगना रनौत-
कंगना रनौत- बॉलीवुड की बहुमुखी अदाकारा कंगना रनौत के करियर को फिल्म गैंगस्टर से उड़ान मिली| कंगना की अदाकारी को इस फिल्म में बहुत सराहना मिली|