आम तौर पर भारतीय टेलेविज़न पर ऐसे कार्यक्रम प्रसारित नहीं होते जिनके विषयो पर आपत्ति जताई जाती रही हो लेकिन बीच बीच में कई शोज ऐसे आये जिनके कंटेंट पर अश्लीलता फ़ैलाने और गलत चीज़े प्रसारित करने का आरोप लगा। TRP के नाम पर और लोगो के बीच जगह पाने के नाम पर कई बार ऐसी बाते दिखाई जाती रही है जो लोगो को ठेस पंहुचा जाती है।
आज हम बता रहे है ऐसे टीवी कॉन्ट्रोवर्शियल शोज़ के नाम :
इस जंगल से मुझे बचाओ
सोनी टीवी पर 2009 में प्रसारित हुए इस रिअलिटी शो पर अश्लीलता फ़ैलाने का
आरोप लगा। इस शो के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट झरने के नीचे नहाते हुए
दिखाए गए जिस पर काफी हंगामा हुआ। कई एपिसोड तो ऐसे थे जिनको फेमिली के
साथ नहीं देखा जा सकता था।
सच का सामना
स्टार प्लस पर आने वाले इस शो के होस्ट राजीव खंडेलवाल थे। इसमें पूछे
जाने वाले व्यक्तिगत सवालो पर कई कंटेस्टेंट ने आपत्ति जताई। इसमें
कंटेस्टेंट से बैडरूम लाइफ से जुड़े सवाल पूछे गए जिन पर कड़ा विरोध जताया
गया।
बिग बॉस
बिगबॉस तो कॉन्ट्रोवर्सीज का बादशाह है। कंटेट और कंटस्टेंट के बीच होने वाले झगड़ो के कारण इस पर काफी बवाल होते रहते है।
इमोशनल अत्याचार
mtv पर प्रसारित होने वाले इस शो पर अश्लीलता और भद्देपन का आरोप लगा।
दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया।
राखी का स्वयंवर
NDTV पर प्रसारित हुये इस शो पर राखी ने स्वयमवर रचा और ये भी कहा की वो
नेशनल टीवी पर शादी की घोषणा की। बाद में इस पर बवाल हुआ जिसमें एक
कंटेस्टेंट शादीशुदा निकला और तीन बच्चों का पिता निकला।