पाकिस्तान की एक दुकान में नजर आए 'Money Heist' के प्रोफेसर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

नेटफ्लिक्स (Netflix) की दुनिया भर में लोकप्रिय वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट (Money Heist)' का लेटेस्ट सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है। सीरीज ने एक बार फिर धूम मचाकर रख दी है और 'मनी हाइस्ट' के फैन्स के बीच इसका जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है। इस वेब सीरीज में प्रोफेसर नाम का कैरेक्टर है जो सभी लूट की प्लानिंग करता है, और जबरदस्त दिमाग के साथ सबके पसीने भी छुटा देता है।

प्रोफेसर का किरदार स्पेनिश एक्टर अल्वारो मॉर्ते ने निभाया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक एक शख्स हुबहू अल्वारो मॉर्ते जैसा दिख रहा है। इस तरह उनका यह पाकिस्तानी हमशक्ल जमकर सुर्खियां बटोर रही है।

'मनी हाइस्ट (Money Heist)' में वैसे प्रोफसर का भी एक पाकिस्तान कनेक्शन है। उसकी टीम के कुछ हैकर्स पाकिस्तान में होते हैं। इस तरह फैन्स इस शख्स की फोटो शेयर कर रहे हैं और इसके साथ लिखा है कि प्रोफेसर का पाकिस्तान कनेक्शन।

एक फैन ने लिखा है कि अपनी अगली डकैती की तैयारी करते हुए प्रोफेसर। इस तरह प्रोफेसर के हमशक्ल की यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों द्वारा पसंद भी की जा रही है।

बता दें कि 'मनी हाइस्ट' के पांचवें सीजन का पहला वॉल्यूम रिलीज हो चुका है। इसका दूसरा वॉल्यूम 3 दिसंबर को रिलीज होगा। इस तरह फैन्स को इस सीरीज का बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहा है।

मुंबई पुलिस को हुआ Money Heist से प्यार

आपको बता दे, मनी हाइस्ट के पांचवे सीजन (Money Heist 5) को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होते ही भारत में छा गया। लोग इसके दीवाने तो हुए ही, मुंबई पुलिस भी इस सिरीज़ से लगाव हो गया। ऐसे में मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से बेला चाओ गाने पर एक परफॉर्मेंस दी, जो लोगों को बेहद पसंद है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई पुलिस के कई जवान बेला चाओ (Bella Ciao) गाने की धून बजा रहे हैं। बेला चाओ एक इटेलियन फार्मर प्रोटेस्ट सॉन्ग है। जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं। मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रिहर्सल के दौरान खाकी बैंड का बेला चाओ परफॉर्म करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा, हमेशा कोशिश करते हैं कि ट्रेंड्स और कुछ नया मिस ना हो। नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी मुंबई पुलिस की पोस्ट पर कमेंट किया।