स्विमिंग पूल के पास मोनालिसा का स्टाइलिश अवतार, फैंस बोले - 'दिल चुरा लिया आपने!'

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा मोनालिसा यानी अंतरा बिस्वास किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों से लेकर टेलीविज़न तक, उन्होंने अपने शानदार अभिनय और लाजवाब अंदाज़ से करोड़ों दिलों में जगह बनाई है। मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों से फैंस को हैरान करती रहती हैं। हाल ही में मोनालिसा ने अपनी कुछ बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। ये फोटोज किसी लग्जरी रिसॉर्ट या होटल के स्विमिंग पूल के किनारे की हैं, जहां वह अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। उनके फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

मेरे सपने मेरी सच्चाई बनेंगे — मोनालिसा का खास कैप्शन


तस्वीरों की बात करें तो मोनालिसा ने एक प्यारी सी फ्लोई ड्रेस और स्टाइलिश हैट में कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, My dreams will be my reality यानी मेरे सपने ही मेरी सच्चाई बनेंगे। यह संदेश न केवल उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है, बल्कि उनके व्यक्तित्व की झलक भी देता है। मोनालिसा की ये तीनों तस्वीरें एकदम रिफ्रेशिंग और फैशनेबल हैं। स्विमिंग पूल के किनारे, शांत वातावरण और उनकी मुस्कुराहट ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया है। कमेंट सेक्शन में फैन्स ने दिल वाले इमोजी से भर दिया है और एक से बढ़कर एक तारीफें लिखी हैं।

फैंस बोले - “हर लुक में परफेक्ट हैं आप”

एक फॉलोअर ने लिखा, “आपका ड्रीम क्या है, मैम?” वहीं किसी और ने कॉमेंट किया, “आप हर स्टाइल में कमाल लगती हैं, आपका बहुत बड़ा फैन हूं।” एक और यूज़र ने लिखा, “मुझे आपका शो ‘जादू तेरी नजर’ बहुत पसंद है।” फैंस की इस दीवानगी से यह साफ है कि मोनालिसा का चार्म अब भी लोगों के दिलों में बरकरार है। ग्लैमरस और कूल अवतार में मोनालिसा इन तस्वीरों में आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही हैं और कैमरे के सामने उनका हर पोज सिग्नेचर स्टाइल की तरह फैंस को प्रभावित कर रहा है।

पति विक्रांत संग छुट्टियां मना रहीं हैं मोनालिसा

इन दिनों मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ खास पल बिता रही हैं। उन्होंने हाल ही में विक्रांत के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों की गहरी बॉन्डिंग और प्यार साफ झलकता है। इन फोटोज के साथ मोनालिसा ने कई हार्ट इमोजी भी कैप्शन में लगाए हैं, जो उनकी हैप्पी मैरिड लाइफ का संकेत है। गौरतलब है कि मोनालिसा और विक्रांत ने साल 2016 में शादी की थी और तब से दोनों का रिश्ता मजबूत होता गया है। चाहे ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, दोनों की कैमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है।

काम से ब्रेक लेकर रिलैक्स मोड में हैं कपल

फिलहाल मोनालिसा अपने शो ‘जादू तेरी नजर’ से ब्रेक पर हैं, और विक्रांत सिंह राजपूत की नई फिल्म ‘रूद्र-शक्ति’ हाल ही में रिलीज हुई है। इस ब्रेक का फायदा उठाते हुए यह कपल एक-दूसरे के साथ सुकून के पल बिता रहा है। हालांकि मोनालिसा ने अपनी ट्रैवल डेस्टिनेशन को लेकर कुछ नहीं बताया है, लेकिन उनकी पोस्ट्स यह साफ कर रही हैं कि वो किसी खूबसूरत जगह पर समय बिता रही हैं।

ग्लैमर, सादगी और आत्मविश्वास की मिसाल हैं मोनालिसा

मोनालिसा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वो सिर्फ पर्दे की ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया की भी रानी हैं। उनकी खूबसूरत तस्वीरें, पॉजिटिव एनर्जी और फैंस से जुड़ने का तरीका उन्हें बाकी सेलिब्रिटीज से अलग बनाता है। उनके फैंस भी हर बार की तरह इस बार भी उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे। यदि आप मोनालिसा के फैन हैं, तो इंस्टाग्राम पर उनकी लेटेस्ट पोस्ट जरूर देखें — क्योंकि उनका हर अंदाज है बेहद खास।