2 News : सीने में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती हुए मिथुन, अनुपम ने पिता तो अनिल ने किया सतीश कौशिक को याद

लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों में खास जगह रखने वाले दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (73) से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। मिथुन को आज शनिवार (10 फरवरी) सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिथुन के एक करीबी ने बताया कि वे काफी असहज महसूस कर रहे थे और इसीलिए उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मिथुन के बेटे मिमोह ने बाद में एबीपी न्यूज को मैसेज कर एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया।
मिमोह ने बताया कि पापा 100 पर्सेंट फाइन हैं और ये रूटीन चेकअप है लेकिन आपके कंसर्न के लिए थैंक्यू। दूसरी ओर, हॉस्पिटल में मौजूद मिथुन के करीबी का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है और वो ठीक हैं। फिलहाल मिथुन को अटैंड कर रहे डॉक्टर्स उनके सभी टेस्ट कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने मिथुन को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया था।

मिथुन एक्टर के साथ पॉलिटिशियन भी हैं। मिथुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार मौनी रॉय, सुभाश्री गांगुली, सरबंती चटर्जी और पूजा बनर्जी के साथ डांस रियलिटी शो ‘डांस बांग्ला डांस’ में जज के रूप में देखा गया था। उनकी पिछली फिल्म 'काबुलीवाला' थी। डायरेक्टर सुमन घोष की यह बंगाली मूवी दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

अनुपम खेर ने पिता की पुण्यतिथि पर शेयर किया इमोशनल नोट

सालों से बॉलीवुड में छाए एक्टर अनुपम खेर आज शनिवार (10 फरवरी) को अपने पिता पुष्कर नाथ खेर की डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद कर भावुक हो गए। अनुपम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता को श्रद्धांजलि देते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में अनुपम ने पिता के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।

अनुपम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “असाधारण व्यक्तित्व पुष्कर नाथ जी, आज पिताजी को गए 12 साल हो गए हैं, लेकिन ऐसा कोई दिन नहीं है, जब हमने उनके प्यार को, उनकी सादगी को, उनके त्याग को, उनके सेंस ऑफ ह्यूमर को याद नहीं किया। मैंने अपने जीवन में उनके जैसा सेल्फलैस इंसान नहीं देखा, वो लोगों में केवल प्यार ही प्यार बांटते थे, उन्होंने मुझे फेलियर को सेलिब्रेट करना सिखाया, हमारे प्यारे पुष्कर नाथ जी! आप हमेशा हमारे साथ थे! और हमेशा में हमारे साथ रहेंगे, ये उनका फेवरेट गाना था।”

बता दें कि उनका जन्म 28 जनवरी 1928 को हुआ था। इससे पहले शनिवार को अपनी अगली फिल्म ‘कागज 2’ का ट्रेलर शेयर करते हुए भी अनुपम अपने जिगरी दोस्त दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक को याद कर भी इमोशनल हो गए थे। फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच दिग्गज एक्टर अनिल कपूर को भी साथी कलाकार व दोस्त सतीश कौशिक की याद आ गई।

अनिल ने इंस्टाग्राम पर ‘कागज 2’ का का ट्रेलर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ये बहुत खास फिल्म है। मेरे बहुत ही अजीज दोस्त की अंतिम फिल्म, उन्हें एक अंतिम बार परफॉर्म करता हुआ देखकर मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। ये केवल मुद्दा नहीं, ये हर आदमी के इमोशन्स हैं।”