अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बोले मिथुन चक्रवर्ती, राक्षस की तरह खाता हूं इसलिए मिली सजा, PM मोदी ने भी डांटा

‘डिस्को डांसर’ के रूप में मशहूर दिग्गज एक्टर 73 वर्षीय मिथुन चक्रवर्ती सोमवार (12 फरवरी) को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए। मिथुन को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद 10 फरवरी को कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन शाम को अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया था कि मिथुन को सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट (स्ट्रोक) आया था।

मिथुन ने अस्पताल से छुट्टी होने के बाद कहा कि कोई समस्या नहीं है। मैं बिल्कुल ठीक हूं। बस मुझे अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा। मैं जल्द ही काम करना भी शुरू कर दूंगा, शायद कल से ही। मैं राक्षस की तरह खाता हूं इसलिए मुझे सजा मिली। सभी के लिए मेरी सलाह है कि अपने आहार पर नियंत्रण रखें।

जो लोग मधुमेह के रोगी हैं, उन्हें यह गलतफहमी नहीं रखनी चाहिए कि मीठा खाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अपनी डाइट कंट्रोल में रखें। मिथुन ने आगे कहा कि रविवार को मेरे फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कॉल आया था और उन्होंने मुझे इस बात के लिए डांटा कि मैं अपने स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रख रहा हूं।

लोकसभा चुनाव में प्रचार के बारे में ऐसा बोले मिथुन चक्रवर्ती

मीडिया से बातचीत के दौरान मिथुन ने यह भी साफ किया कि उनका अस्पताल में भर्ती होना उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए प्रचार करने से नहीं रोकेगा। मिथुन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा क्षेत्रों की देखभाल कौन करेगा? मैं करूंगा। मैं भाजपा के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा रहूंगा। अगर कहा गया तो मैं चुनाव प्रचार के लिए दूसरे राज्यों में भी जाऊंगा।

मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करता हूं। भाजपा के लिए अपने चरम पर पहुंचने का समय आ गया है। उल्लेखनीय है कि मिथुन साल 2021 में विधानसभा चुनाव से पहले कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मोदी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए थे। इससे पहले मिथुन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जुड़े हुए थे।

मिथुन एक सफल एक्टर के साथ-साथ सफल राजनेता भी हैं। उन्हें एक से ज्यादा कई भाषाओं का ज्ञान है। मिथुन कोलकाता में कॉलेज के दिनों के दौरान नक्सली आंदोलन की ओर आकर्षित हो गए थे। मिथुन को इसी साल पद्म भूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है।