एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ (56) एक्टिंग की दुनिया में खास पहचान रखती हैं। मीता ने छोटे और बड़े दोनों पर्दों पर अपनी काबिलियत साबित की। उन्हें जो भी रोल मिला उसे उन्होंने पूरी शिद्दत के साथ निभाया। इस बीच मीता ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए एक इंटरव्यू में चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि दक्षिण के एक डायरेक्टर ने चेन्नई में मुझसे मुलाकात की। जिस अभिनेत्री के साथ डायरेक्टर ने काम किया था, वह दक्षिण की स्मिता पाटिल जैसी थी।
उस समय उन्होंने एक बड़ा अवार्ड जीता था। उन्होंने मुझे लीड रोल ऑफर किया, लेकिन शर्त यह थी कि मैं उनके साथ 2 महीने रहूं। मैंने उनसे कहा, “बकवास, अपना रोल रखो और चले जाओ!” इस पर मैंने एक बार भी विचार नहीं किया। मेरी अंग्रेजी थोड़ी खराब थी, पहले तो मुझे लगा कि उनका मतलब है कि मुझे भाषा सीखने के लिए दो महीने चेन्नई में रहना होगा। लेकिन इसके बाद फिर उन्होंने स्पष्ट किया, “नहीं, नहीं, तुम्हें मेरे साथ रहना होगा।”
मेरा दिमाग सुन्न पड़ गया था उनकी बात सुनकर। यह एक मुख्य भूमिका थी और फिर भी मैंने इसे करने से साफ इनकार कर दिया, क्योंकि मुझे वह आदमी पसंद नहीं आया। वह तेलुगु इंडस्ट्री का एक फेमस डायरेक्टर हो सकता है, जिसकी एक्ट्रेसेज अवार्ड जीत रही थीं, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए अभिनय की कला बहुत ही प्राचीन है।
और यह अद्भुत है क्योंकि मैंने कुछ महान डायरेक्टर्स के साथ काम किया है, वह भी कई मायनों में मेरी शर्तों पर। हमारे बीच बहुत आपसी सम्मान रहा है। बता दें कि अपने काम के प्रति पूरी तरह से समर्पित मीता ने ‘ताल’ और ‘ऊप्स’ जैसी फिल्मों में मॉडर्न, बोल्ड और बिंदास कैरेक्टर भी प्ले किए हैं। वह ‘सिग्म“,“स्वाभिमान’ सहित कई सीरियल्स में यादगार भूमिकाओं को अंजाम दे चुकी हैं।
एक्टर बसीर अली ‘कुंडली भाग्य’ में निभाते थे ‘शौर्य लूथरा’ का किरदारटीवी की दुनिया के लोकप्रिय सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में ‘शौर्य लूथरा’ का किरदार निभाने वाले बसीर ली को शो से बाहर निकाल दिया गया है। पिंकविला से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बसीर ने इसका कारण बताया। बसीर ने कहा कि यह झूठ है कि मैंने ‘कुंडली भाग्य’ को छोड़ दिया है। असल में मैं छुट्टी पर गया था और उसके बाद शो फिर से शुरू किया। मैं लंबे समय से छुट्टी पर नहीं था और इसलिए कुछ समय के लिए ब्रेक लिया।
मैं फिलहाल नोटिस पीरियड पर हूं और शो से बाहर होने के बारे में मुझे कोई स्पष्टता नहीं मिली है। मैं अभी भी इस बारे में मेकर्स से अपडेट मिलने का इंतजार कर रहा हूं। उनसे जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि किरदार को कैसे छोड़ेंगे तो उन्होंने कहा की यह सब गलतफहमी के कारण हुआ है। मैंने इस बारे में शो से एक्सपर्ट संग बात की लेकिन चीजें वैसे नहीं बन पा रही हैं।
मैं भविष्य में कुछ और करना पसंद करूंगा। इतना कहने के बाद, मैं निर्माताओं का बहुत आभारी हूं। यह एक एक्टर के रूप में मेरा पहला प्रोजेक्ट था और मुझे अब तक ‘शौर्य लूथरा’ का किरदार निभाना बहुत पसंद आया। यह एक मजेदार सफर रहा है। इसी के साथ बता दें की बसीर से पहले एक्ट्रेस सना सैयद ने शो को अलविदा कह दिया।